आज 2 अक्टूबर से पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के इस्तेमाल के खिलाफ पूरे देश में जागरुकता अभियान शुरू किया गया है. प्लास्टिक (Plastic) के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया जा रहा है और उनसे प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की अपील की जा रही है. प्रशासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की थैली (Plastic Bag) इस्तेमाल करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की प्लास्टिक के खिलाफ इस अपील का असर भी दिखने लगा है. दुकानदार अब ग्राहकों को सामान देने के लिए प्लास्टिक थैली के स्थान पर कागज या कपड़े के बने थैलों का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

मायानगरी के नाम से मशहूर मुंबई (Mumbai) में भी कारोबारियों और दुकानदारों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बाय-बाय कह दिया है. मुंबई के सबसे व्यस्त क्रॉफोर्ड मार्केट (Crawford market) में फेस्टिव सीजन सेल (festive season) की चहलपल काफी बढ़ चुकी है. यह मार्केट मुंबई की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट है. 

 

जब प्लास्टिक बैन (Plastic Ban) हो रही है तो निश्चित है कि बाजार में कोई अन्य धातु या मैटेरियल प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर आ रही होगी. और इस बात असर क्रॉफोर्ड मार्केट में साफ-साफ देखने को मिला. यहां अब प्लास्टिक के चम्मच, कटोरी, दोना या प्लेट की जगह बांस (bamboo crockery), लकड़ी (wooden crockery) या फिर कागज की बनी क्रॉकरी की बिक्री शुरू हो गई है.

नारियल पानी या फिर कोई शीतय पेय पीने के लिए इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक स्ट्रॉ की जगह अब बाजार में बांस के स्ट्रॉ (bamboo straw) आ रहे हैं. मार्केट में अब ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स आ चुके हैं, जिनकों प्लास्टिक के स्थान पर इस्तेमाल किया जा सकता है. 

 

देखें ज़ी बिजनेस LIVE TV

हालांकि, ये ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स प्लास्टिक से 2-3 गुनी कीमत पर मिल रहे हैं. लेकिन इस बदलाव को लोग खुशी-खुशी स्वीकार कर रहे हैं. ग्राहकों का कहना है कि भले ही उनकी जेब पर इसका असर हो रहा है, लेकिन पर्यावरण के लिए यह कीमत कुछ भी नहीं है.

(रिपोर्ट- नेहा सिंह/ मुंबई)