Home Appliances: गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं. अगर इन गर्मियों में आप एयर कंडीशनर या फ्रीज या फिर कोई और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फौरान खरीद डालें. क्योंकि तमाम इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने जा रही हैं. कच्चे माल की कीमतों में इजाफे के चलते ये बढ़ोतरी हो रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LED टीवी 35 फीसदी तक महंगे (LED TV price)

एलईडी टीवी (LED TV) की कीमतें अप्रैल से बढ़ सकती हैं. क्योंकि पिछले एक महीने में ओपन-सेल पैनल ग्लोबल मार्केट में एलईडी टीवी 35 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं. पैनासोनिक, हायर और थॉमसन जैसे ब्रांड की कीमतें बढ़ सकती हैं. 

इसलिए अप्रैल के महीने में टेलीविजन की कीमतें दो हजार से 3 हजार रुपये तक बढ़ सकती हैं. सप्लाई में कमी और अन्य कारणों से टीवी पैनल (ओपन सेल) की कीमतें लगातार बढ़ रही है और दोगुने से ज्यादा पहुंच गई हैं. 

इसके अलावा कस्टम ड्यूटी में इजाफा, महंगे कॉपर (copper), एल्युमिनियम ( aluminium), स्टील जैसे मैटेरियल की वजह से इनपुट कॉस्ट बढ़ी गई है. समुद्री-हवाई किराया बढ़ने के कारण भी टीवी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.

उत्पादन लागत बढ़ने से कंपनियों ने प्रोडक्ट के दाम अप्रैल से बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले जनवरी में भी कई कंपनियों ने एप्लायंसेज के दामों में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी. 

महंगा होगा एसी और पंखा (AC and Fan Price)

AC बनाने वाली कंपनियां कीमत में 4-6 फीसदी बढ़ोतरी की योजना बना रही हैं. कॉपर की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. इससे एसी, फ्रिज, कूलर, पंखा जैसे सामान की निर्माण लागत बढ़ गई है. ऐसे में आने वाले समय में इनकी कीमतों में उछाल आएगा. तांबा महंगा होने की वजह से पंखे बनाने की लागत बढ़ गई है जिसकी वजह से अब पंखों के दाम भी बढ़ सकते हैं.

कंज्यूमर बेस बढ़ाने की कोशिश

पैनासोनिक कंपनी के प्रेसीडेंट और सीईओ (इंडिया-साउथ एशिया) मनीष शर्मा ने कहा कि 1 अप्रैल से इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस में लागू होने वाली बढ़ोतरी से पहले पिछले स्टॉक को क्लियर करने के साथ ही ग्राहक बेस बढ़ाने के लिए कई कंपनियां मार्च में काफी डील या ऑफर दे रही हैं. हालांकि अगले महीने से चीजों में काफी बदलाव आएगा.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें