• होम
  • तस्वीरें
  • Apple, Google, के ‘SECRET’ ऑफिस, बिल्डिंग का डिजाइन देखकर हो जाएंगे हैरान

Apple, Google, के ‘SECRET’ ऑफिस, बिल्डिंग का डिजाइन देखकर हो जाएंगे हैरान

एप्पल, गूगल, फेसबुक, अमेजन जैसी बडी कंपनियों ने अपने ऑफिस इतने अनोखे तरीके से बनवाएं हैं कि लोग इसे देखकर ही आकर्षित हो जाते हैं. हालांकि, इन्हें 'सीक्रेट' ऑफिस का नाम दिया गया है. अरबों की लागत से बने इन ऑफिसों में दुनिया के सबसे टैलेंटेड लोगों की टीम काम करती हैं. कई कंपनियों के ऑफिस अभी बनकर तैयार हुए हैं तो कुछ पहले से तैयार हैं. एप्पल सहित टॉप कंपनीज के आलीशान ऑफिस आप भी देखिए, यहां बैठकर कंपनियां अपने फायदे की रणनीति तय करती हैं.
Updated on: October 25, 2019, 12.30 PM IST
1/7

एप्पल: सुपरसीनो, कैलीफोर्निया

एप्पल का नया ऑफिस कैलीफोर्निया के सुपरसीनो में है. 2016 में इस ऑफिस को शुरू किया गया था. इसका डिजाइन किसी स्पेसशिप से कम नहीं है. इसलिए इसे एप्पल का सीक्रेट ऑफिस कहा जाता है. यहां एप्पल के सीईओ सहित टकनिशियन टीम बैठती है और यहीं से मार्केट स्टडी के आधार पर मार्केट कैप्चर पर फोकस होता है. कैलीफोर्निया में तैयार तैयार किया गया यह ऑफिस दुनिया के लिए मिसाल है. ऑफिस में सिर्फ कंपनी के टॉप सीक्रेट ऑफिशियल्स बैठते हैं. इसे एप्पल का 'खुफिया' स्थान कहा जाता है.

2/7

अमेजॉन: सिआटेल, वॉश

दुनिया की सबसे बडी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजॉन का नया ऑफिस सिआटेल, वॉश में है. कंपनी का मुख्यालय एक स्काईक्रेपर है और इसके बराबर में कांच के तीन गुंबद बने हुए हैं. यह अभी तक किसी भी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी का सबसे आलीशान ऑफिस है. यहां अमेजॉन चीफ जेफ बेजोस अपनी स्पेशल टीम के साथ कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटजी तैयार करते हैं.

3/7

फेसबुक: मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया

फेसबुक का नया कैंपस कैलीफोर्निया के मेनलो पार्क में है. इसे दुनिया के विख्यात आर्कीटेक्ट ने डिजाइन किया है. यहां से नए यूजर्स को जोडने, एडवांस फीचर्स और बाकी स्ट्रैटजी तैयार की जाती है. इम्प्लॉइज को बेहतर काम के माहौल के लिए यह ऑफिस तैयार किया गया है.

4/7

गूगल: माउंटेन व्यू, कैलीफोर्निया

अल्फाबेट की टेक कंपनी गूगल के नया ऑफिस गूगलप्लेक्स का स्पेस 11 लाख (1.1 मिलियन) वर्ग फुट में है. गूगल को साल 2015 में इस ऑफिस में शिफ्ट किया गया था. यहां गूगल के इम्प्लॉइज के लिए हर वो सुविधा उपलब्ध है, जो रिलेक्शन से लेकर बेहतर काम के माहौल के लिए अनूकुल है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी यहीं बैठते हैं.

5/7

बीएमडब्ल्यू: म्यूनिख, जर्मनी

बीएमडब्ल्यू का यह हेडक्वार्टर म्यूनिख का एक बडा लैंडमार्क है. पिछले 40 साल से जर्मनी की इस सुप्रसिद्ध कार कंपनी का ऑफिस यहीं स्थित है. यहां से ही कंपनी के नए डिजाइन, प्रोडक्ट क्वालिटी चेक और नई मार्केट स्ट्रैटजी तय होती है.

6/7

हार्ट्स कारपोरेशन: मिडिल टाउन, न्यूयार्क

यह हार्ट्स कॉरपोरेशन का हेडक्वाटर है. इसमें कई कम्युनिकेशन कंपनियां और पब्लिकेशन कंपनियां एक छत के नीचे काम कर रही हैं. इनमें कॉस्मोपालिटन, इस्क्वेयर, मेरी क्लेयर, हार्पर बाजार, गोल्ड हाउसकीपिंक और सेवेनटीन के ऑफिस शामिल हैं.

7/7

द पेट्रोनास टॉवर: कुआलालंपुर, मलेशिया

द पेट्रोनास टॉवर, इसे ट्विन टॉवर के नाम से भी जाना जाता है. मलेशिया की ऑयल और गैस कंपनी के पूरा नाम पेट्रोलियम नेशनल बेरहाड को छोटा करके इन टॉवर का नाम पेट्रोनास रखा है. कंपनी का हेड ऑफिस इसी टॉवर में है.