पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. मंगलवार को भी राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे की गिरावट देखी गई. पेट्रोल की कीमत इस कमी के बाद 77.43 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. वहीं डीजल की कीमत 12 पैसे की कमी के साथ ही 72.19 रुपये पर पहुंच गई. देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे की कमी के बाद 82.94 रुपये प्रति लीटर रही. वहीं डीजल की कीमत 12 पैसे की कमी के बाद 75.64 रुपये रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में बढ़ी कच्चे तेल की उपलब्धता

बाजार के जानकारों के अनुसार पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी का प्रमुख कारण अमेरिका और रूस की ओर से कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाए जाने से बाजार में तेल की उपलब्धता बढ़ना रहा है. इरान पर प्रतिबंध के बावजूद इरान का तेल उत्पादन जारी है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना है. आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में और कमी की संभावना जताई जा रही है.

 अक्टूबर में पेट्रोल 84 रुपये पहुंच गया था

4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये लीटर तथा मुंबई में 91.34 रुपये लीटर पहुंच गया था. उस दिन डीजल दिल्ली में 75.45 रुपये लीटर तथा मुंबई में 80.10 रुपये लीटर था.  इससे पहले इन दोनों ईंधनों के दाम में 16 अगस्त से लगातार बढ़ते आ रहे थे. आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था.

सरकार ने भी घटाए थे दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी से ग्राहकों को राहत देने के लिये सरकार ने दोनों ईंधन पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये लीटर की कटौती की थी. साथ सरकारी तेल कंपनियों से ईंधन पर एक रुपये की सब्सिडी देने को कहा था. पांच अक्टूबर को पेट्रोल का भाव दिल्ली में 81.50 रुपये लीटर तथा डीजल 72.95 रुपये लीटर पर आ गया. हालांकि बाद में इसमें फिर से तेजी आने लगी थी और 17 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल बढ़कर 82.83 रुपये तथा डीजल 75.69 रुपये लीटर पर पहुंच गया था.