Paytm: कोरोना का असर कंपनियों के काम-काज के साथ ही प्रॉफिट पर भी साफ दिख रहा है. देश की प्रमुख ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम को 2021 के कारोबारी साल में ₹4,783 करोड़ का नुकसान हुआ है. खास बात ये है कि इसने अपने नुकसान में 22 फीसदी की कमी की है. 2020 के कारोबारी साल में पेटीएम को ₹6,138.23 करोड़ का नुकसान हुआ था. जाहिर है लोगों के खर्च में कमी का असर कंपनियों के मुनाफे पर साफ दिख रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम को 4,783 करोड़ का नुकसान (4,783 crore loss to Paytm)

पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications ने शनिवार को अपने शेयर होल्डर्स को वार्षिक रिपोर्ट भेजी. इसमें बताया गया कि इसके रेवेन्यू में 11 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. 2020-2021 (FY’21) में यह घटकर ₹3186.8 करोड़ हो गई जबकि FY’20 में यह ₹3540.77 करोड़ थी.

महामारी की वजह से रेवेन्यू में भी कमी आई है, फिर भी इसने अपने नुकसान को 42 फीसदी कम कर दिया है. यानी की March 2021 (FY 21) में कारोबारी साल खत्म होने पर इसके नुकसान में ₹1701 करोड़ की कमी दर्ज की गई. वहीं 2020 के कारोबारी साल में कंपनी ने अपना नुकसान 30 फीसदी कम कर ₹2942.3 करोड़ कर दिया था. 

लिस्टिंग पर पड़ सकता है असर (Listing may have an impact) 

जाहिर है पेटीएम के लगातार नुकसान से इसकी लिस्टिंग प्रक्रिया पर भी असर पड़ सकता है. वहीं जनवरी में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा था कि 2021 में भी कंपनी को नुकसान हो सकता है.

यह इस साल नवंबर के अंत तक IPO लाने की तैयारी कर रही है. इसके जुलाई में DRHP यानी Draft red herring prospectus फाइल करने की संभावना है. वहीं अगस्त तक IPO से पहले निवेशकों के लिए रोड शो भी करने वाली है. बताया जा रहा है कि यह IPO से 1 से 1.5 बिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी कर रही है. वहीं खबरों के मुताबिक यह QIB यानी qualified institutional buyers के जरिए पूंजी जुटा सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.