गूगल प्ले स्टोर से Paytm की दो ऐप को हटाए जाने के बाद यूजर्स के मन में कई तरह के सवाल हैं. सबसे पहला ये कि उनका पैसा फंस न जाए. हालांकि, पेटीएम ने भरोसा दिलाया है कि यूजर्स का पैसा पूरी तरह सेफ है और उन्हें घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. फिर भी गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप हटाए जाने के बाद अगर आपका पैसा पेटीएम वॉलेट में है और आप उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ऐसा आप कर सकते हैं. लेकिन, यहां आपके लिए थोड़ा सरप्राइज होगा. क्योंकि, वॉलेट में पैसा ऐड करना बिल्कुल फ्री है, लेकिन निकालना फ्री नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 सितंबर तक कम लगेगा चार्ज

जैसे ही आप ऐप पर वॉलेट टू बैंक (Wallet to Bank) वाले ऑप्शन पर जाएंगे तो एक नोटिफिकेशन पॉप अप (Pop-up) होगा. यहां आपको बताया जाएगा कि बैंक अकाउंट में पैसा भेजने पर आपको 3 फीसदी चार्ज देना होगा. मतलब जितना अमाउंट आप ट्रांसफर करेंगे, उसका 3 फीसदी पेटीएम चार्ज के रूप में काट लेगा. पहले चार्ज 5 फीसदी तक लगता था. लेकिन, अब उसे कम करके 3 फीसदी किया गया है. यूजर्स के लिए 3 फीसदी चार्ज में पैसा ट्रांसफर करने का मौका सिर्फ 30 सितंबर 2020 तक है. 

क्यों वसूला जाता है चार्ज?

पेटीएम का कहना है- जब आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंक अकाउंट से अपने वॉलेट में पैसे ऐड करते हैं, तब हम उस बैंक को फीस या शुल्क देते हैं, जहां आपका अकाउंट है, लेकिन आपसे इसके लिए कोई फीस या शुल्क नहीं लिया जाता. लेकिन जब आप अपने वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे लेते हैं, तो हमें अपनी लागत वसूलने या रिकवर करने के लिए आपसे चार्ज करना पड़ता है. इसलिए, वॉलेट से बैंक ट्रांसफर के लिए फिलहाल 3% पर चार्ज किया जाता है.

बिना चार्ज दिए पेटीएम से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें

पेटीएम और इसके जैसी दूसरी ई-वॉलेट कंपनियां UPI सिस्टम से जुड़ी हैं. UPI (Unified Payments Interface) नेशनल पेमेंट्स ऑफ इंडिया का लॉन्च किया गया सिस्टम है, जो अगस्त 2016 से एक्टिव है. पेटीएम के UPI से जुड़ने के बाद अब आप पेटीएम में अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पेटीएम ऐप से ही अपने बैंक खाते से UPI सिस्टम के ज़रिए किसी भी बैंक के किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसमें आपको पेटीएम को कोई भी फीस नहीं देनी पड़ेगी, क्योंकि इसमें आप अपने बैंक और किसी और दूसरे बैंक के बीच ऑपरेट करते हैं. ऐसे ट्रांसफर में पेटीएम की भूमिका सिर्फ प्लैटफॉर्म मुहैया कराने की होती है. इसलिए कोई चार्ज नहीं देना होता है. जैसे पेटीएम वॉलेट से पैसे खाते में ट्रांसफर करते समय देना होता है. इसके लिए बस आपका फुल KYC वेरिफिकेशन पूरा होना चाहिए.