भारत ही समेत पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी (India Fights Corona) से लड़ रही है. भारत सरकार कोरोना (Covid-19) को खत्म करने के लिए तमाम कोशिश कर रही है. सरकार के तमाम विभाग भी मुस्तैदी से इस युद्ध में डटे हुए हैं. इस युद्ध में सेना के लिए गोली-बारूद बनाने वाली ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में जुट गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑर्डनेंस फैक्टरी बोर्ड ने देश के 6 राज्यों में फैले 10 अस्पतालों में 280 आइसोलेशन बेड की योजना बनाई है. ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड ने अपने छह राज्यों में फैले 10 अस्पतालों में 280 आइसोलेशन बेड पर काम शुरू कर दिया है. ये अस्पताल जबलपुर, ईशापुर, खडकी, महाराष्ट्र, कानपुर, तमिलनाडु और तेलगांना में हैं. 

ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड ने अरुणाचल प्रदेश में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 50 विशेष टेंट भेजे हैं.  

 

बोर्ड हैंड सैनिटाइजर भी तैयार कर रहा है और हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड से 13,000 लीटर सैनिटाइजर का ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है. फैक्टरी बोर्ड की फैक्टरियों में बॉडी कवर और मास्क तैयार किए जा रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd), बेंगलुरु ने भी आइसोलेशन वॉर्ड (isolation ward) फैसिलिटी में तीन आईसीयू बेड तैयार किए हैं. यहां 30 बिस्तरों की अलग से भी सुविधा है. यहां 93 रोगियों का इलाज किया जा सकता है. 

आयुध फैक्टरियां (Ordnance Factories) रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के तहत काम करती हैं. इनका हेड ऑफिस कोलकाता में है. यह विभाग जल, थल तथा एयर फोर्स के लिए मशीनों का निर्माण, उनकी टेस्टिंग, रिसर्च, विकास और उनकी बिक्री करता है.