Ola latest news: ऐप बेस्ड कैब सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला अब अपनी फाइनेंशियल सर्विसेस के कारोबार को विस्तार देना चाहती है. कंपनी अधिग्रहण रूट के जरिये गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) लाइसेंस हासिल करना चाहती है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अधिग्रहण के जरिये वह इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट और लोन मैनेजमेंट क्षमताओं को बढ़ाना चाहती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन कंपनियों के अधिग्रहण की योजना

खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि फाइनेंशियल कारोबार में तेज ग्रोथ का समर्थन करने के लिए ओला कम से कम तीन कंपनियों के अधिग्रहण (Ola company acquisition news) की योजना बना रही है. 

ऑटो और पर्सनल लोन का कारोबार करेगी कंपनी

खबर के मुताबिक, उन्होंने बताया कि जिन कंपनियों के अधिग्रहण के बारे में विचार चल रहा है वे सुरक्षित और असुरक्षित दोनों किस्म के लोन देने वाली रजिस्टर्ड एनबीएफसी हैं. ओला इनके अधिग्रहण के जरिये ऑटो और पर्सनल लोन का कारोबार करेगी. कंपनी रजिस्ट्रार को दी गई जानकारी के मुताबिक, ओला ने हाल में अपने वित्तीय सेवा (ola financial services) कारोबार में 786 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ओला पोस्टपेड की पेशकश पहले से कर रही कंपनी

ओला पहले से ही अपने बाय नाउ, पे लेटर प्रोडक्ट - ओला पोस्टपेड की पेशकश कर रहा है जो 4 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. अगले छह महीनों में इसके 10 करोड़ ग्राहकों तक बढ़ने का अनुमान है.