No more work from Home! कोरोना महामारी (COVID19 Pandemic) की वजह से देश में इस समय अधिकांश सेक्‍टर सेक्‍टर में 'वर्क फ्रॉम होम' (Work from home) हो रहा है. करीब-करीब एक साल से ज्‍यादा समय से चल रहे इस वर्क कल्‍चर (work culture) पर अब नई बहस छिड़ गई है. कंपनियों में अब यह चर्चा हो रही है कि ऑफिस को धीरे-धीरे खोलना चाहिए. वे मान रही हैं कि वर्क कल्‍चर में सोशल इंटरेक्‍शन जरूरी है. इसलिए हाइब्रिड मॉडल पर काम शुरू करना होगा. वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्‍यादातर इम्‍प्‍लाई 'वर्क फ्रॉम होम' का ऑप्‍शन चाहते हैं.  कंपनियां भी हाइब्रिड वर्क के लिए ऑफिस रिडिजाइन करने पर विचार कर रही हैं. 

TCS खोलेगी ऑफिस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की सबसे बड़े सॉफ्टवेयर एक्‍सपोर्टर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (TCS) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि भले ही मौजूदा हालात में काम करने का एक नया हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया हो, लेकिन महामारी खत्‍म होने पर टीसीएस अपने कर्मचारियों से ऑफिस आकर काम करने के लिए कहेगी. टीसीएस की सालाना आम बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहना चाहता हूं कि लोगों को एक दूसरे से मिलने की जरूरत है, बल्कि यह एक सोशल जरूरत है. महामारी के खत्म होने के बाद, बदलाव आएगा, लोगों को काम पर जाने के लिए कहा जागा. ’’ महामारी के चलते इस समय टीसीएस के 97 फीसदी कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं.  

चंद्रशेखरन ने बताया कि टीसीएस के 4.88 लाख इम्‍प्‍लॉई में से 5 फीसदी कोविड संक्रमण से प्रभावित हुए. जो कर्मचारी संक्रमित हुए, उनमें से 80 फीसदी ठीक हो चुके हैं. कंपनी में 150 देशों के लोग काम करते हैं और जहां भी कंपनी काम करती है, वहां के लोगों में निवेश कर रही है. 

ज्‍यादा इम्‍प्‍लाई चाहते हैं 'वर्क फ्रॉम होम'

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने महामारी में वर्क कल्‍चर पर एक सर्वे किया है. सर्वे रिपोर्ट में कई रोचक जानकारियां सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 74 फीसदी भारतीय इम्‍प्‍लॉई रिमोर्ट वर्क के ऑप्‍शन को  बनाए रखने के इच्‍छुक हैं. यानी, उन्‍हें अपनी मर्जी से जहां चाहे वहां से काम करने की इजाजत मिलती रहे. 

वर्क फ्रॉम होम कल्‍चर को लेकर कई और बातें सामने आई हैं. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के सर्वे के मुताबिक, 62 फीसदी इम्‍प्‍लॉई का मानना है कि इस समय कंपनियां उनसे बहुत काम की उम्‍मीद रख रही हैं. 57 फीसदी इम्‍प्‍लॉई खुद को काम के बोझ के तले दबा पाते हैं. वहीं, 32 फीसदी थका महसूस करते हैं. यही नहीं, 13 फीसदी का यह भी कहना है कि उनकी कंपनी को उनके काम और जीवन के संतुलन की कोई फिक्र नहीं है. 

कंपनियां रिडिजाइन कर रही हैं ऑफिस 

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियां हाइब्रिड वर्क के लिए ऑफिस रिडिजाइन कराने पर विचार कर रही हैं. यानी, इस रिपोर्ट से यह संकेत मिलते हैं कि आने वाले समय में कंपनियां धीरे-धीरे ऑ‍फिस खोलेंगी. साथ ही एक हाइब्रिड मॉडल पर इम्‍प्‍लॉइज को बुलाएंगी. सर्वे का एक पहलू यह भी है कि 73 फीसदी इम्‍प्‍लॉई अपनी टीम के साथ पर्सनल टाइमिंग चाहते हैं. 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.