Walko Food Company: वाल्को फूड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (Walko Food Company Pvt Ltd) की आइसक्रीम ब्रांड एनआईसी ऑनेस्‍टली क्रॉफ्टेड आइसक्रीम (NIC) ने फिल्‍म एक्‍ट्रेस रश्मिका मंदाना को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया है. एनआईसी आइसक्रीम की देशभर  के 110 से अधिक शहरों में 1000 से अधिक स्थानों पर 60 से अधिक फ्लेवर में मिलती है. हमेशा नए एक्सपेरिमेंट को तैयार रहती है कंपनी NIC का फोकस इनोवेशन यानी दूसरों की तुलना में कुछ नया करने पर रहता है. साथ ही कुछ अनोखे मिश्रण से लेकर ताजा फलों के चयन के जरिए कंपनी देशभर में मौजूद 1000 से ज्यादा लोकेशन पर आइसक्रीम की अलग अलग तरह की कई  रेंज पेश कर रही है. इसके अलावा, सभी तरह के आइसक्रीम शुद्ध दूध और विशेष रूप से शुद्ध इनग्रेडिएंट्स यानी सामग्री से बनाई जाती हैं, जो आर्टिफिशियल (कृत्रिम) स्वाद, आर्टिफिशियल रंग और आर्टिफिशियल प्रिजर्वेटिव (खाने पीने की चीजों को खराब होने से बचाने वाले पदार्थ) से मुक्त होती हैं.  कंपनी के अपने मानक हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि आइसक्रीम का हर स्कूप न सिर्फ स्वादिष्ट हो, बल्कि पौष्टिक भी हो. ग्राहकों को मिलेगा अलग स्वाद वाल्को फूड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर, संजीव शाह ने इस पर कहा कि हम NIC के पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में रश्मिका मंदाना को अपने साथ जोड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं. उनका आकर्षण और अपील उन्हें हमारे ब्रांड वैल्‍यू का आदर्श अवतार बनाती है. यह साझेदारी हमारे लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि यह हमारे अलग अलग ग्राहकों के अलग अलग तरह के स्वाद और प्राथमिकताओं को पूरा करने की हमारी सोच का प्रतिनिधित्व करती है. एक्‍ट्रेस ने जताई खुशी इंडियन एक्ट्रेस और NIC आइसक्रीम की ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मंदाना ने भी इस साझेदारी पर खुशी जाहिर की और कहा कि मैं NIC आइसक्रीम के साथ जुड़कर खुश हूं! शुद्ध इनग्रेडिएंट और फ्लेवर के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता मेरे पर्सनल वैल्यू यानी व्यक्तिगत मूल्यों के साथ गहराई से जुड़ते हैं. बहुत से अन्य लोगों की तरह, मेरा भी आइसक्रीम के लिए प्यार कम उम्र में ही शुरू हो गया था. मैं बेसब्री से NIC के साथ इस सहयोग का इंतजार कर रही हूं और इन आइसक्रीम के आनंद को सभी के साथ साझा कर रही हूं. कई वैरायटी में मौजूद है आइसक्रीम NIC ऑनेस्‍टली क्रॉफ्टेड आइसक्रीम स्वाद की लंबी रेंज पेश करता है. आइसक्रीम की ये लंबी रेंज रत्नागिरी अल्फांसो आम, टेंडर कोकोनट, चंकी सीताफल जैसे ताजे फलों के स्वाद से लेकर मेडिटेरेनियन सी साल्ट कारमेल और स्मूथ एन क्रीमी बेल्जियन चॉकलेट जैसे फ्लेवर और भारतीय व्यंजनों से प्रेरित गुलाब जामुन, गाजर हलवा, शीर खुरमा और मोतीचूर लड्डू आइसक्रीम जैसी रचनाओं के साथ आइसक्रीम के दिवानों के अलग अलग स्वाद की डिमांड को पूरा करती हैं.