Netflix Subscription Plan: कंटेट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भारत में अपने मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में 60 फीसदी तक की कटौती की है. Netflix भारत में बढ़ते OTT स्पेस में बढ़ते प्रतियोगिता को देखते हुए दर्शकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है. 

किस प्लान में हुई कितनी कटौती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Netflix ने बताया कि मंगलवार से शुरू होने वाले नए प्लान रेट के तहत यूजर्स को नेटफ्लिक्स मोबाइल के लिए अब 199 रुपये प्रतिमाह के बजाए 149 रुपये ही देना होगा. वहीं, नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान के लिए कस्टमर्स को अब केवल 199 रुपये देने होंगे. पहले इसकी कीमत 499 रुपये थी. 

कंपनी के स्टैंडर्ड प्लान के लिए अब कस्टमर्स को 649 रुपये प्रति माह के बजाए 499 रुपये और प्रीमियम प्लान के लिए 799 रुपये के बजाए कस्टमर्स को 649 रुपये देना होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) में कंटेंट वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल ने बताया कि हम अपने कीमतों में गिरावट कर रहे हैं. यह सभी प्लान पर लागू होंगे. इसमें हमारी सभी लोकल और ग्लोबल सर्विस शामिल होंगे. नेटफ्लिक्स अपने बेसिक प्लान में 60 फीसदी तक की गिरावट की है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग बड़े स्क्रीन या किसी भी अन्य डिवाइस पर नेटफ्लिक्स देख सकें. इसके लिए हमारा 499 वाला प्लान घटकर 199 रुपये हो गया है.

अमेजन ने बढ़ाया प्लान की कीमत

गौरतलब है कि अमेजन (Amazon) ने मंगलवार से अपने प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) की कीमतों में इजाफा किया है. अमेजन ने 14 दिसंबर से अपने प्लान को 50 पर्सेंट तक महंगा किया है. इसका मतलब है कि यूजर्स के लिए आज से प्राइम मेंबरशिप महंगा होने वाला है.

यूजर्स को आज से 12 महीने वाले प्लान के लिए 999 रुपये के बजाए 1499 रुपये देने होंगे. 3 महीने वाले प्लान के लिए यूजर्स को 329 रुपये के बजाए 459 रुपये और 129 रुपये मासिक प्लान के लिए 179 रुपये देने होंगे.

Disney Hotstar ने किया था प्लान अपडेट

बता दें कि इसके पहले सितंबर में Disney+Hotstar ने भी अपने प्लान की कीमतों में इजाफा किया था. इसके सालाना सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा 2 और पैक 899 रुपये और 1499 रुपये में आते हैं.