Nestle Results: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. लिस्टेड कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले ने भी नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को सितंबर तिमाही में 908 करोड़ रुपए का तगड़ा प्रॉफिट हुआ है. कुल आय पहली बार 5000 करोड़ रुपए के पार पहुंची. दमदार नतीजों के साथ कंपनी ने 1900 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

सितंबर में दमदार प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में नेस्ले ने बताया कि सितंबर तिमाही में मुनाफा 908 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 668 करोड़ रुपए रहा था. कुल आय 4602 करोड़ रुपए से बढ़कर 5040 करोड़ रुपए रही. जबकि अनुमान 5028 करोड़ रुपए की थी. इस दौरान एकमुश्त आय 106 करोड़ रुपए रही. सालाना आधार पर मार्जिन में भी पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई. यह 21.8% से बढ़कर 24.3% पर पहुंच गया.

डिविडेंड और शेयर विभाजन को मंजूरी

बाजार को दी जानकारी में FMCG कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड और शेयर विभाजन को मंजूरी दी है. कंपनी ने 2023 में दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके तहत 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 140 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी. इससे पहले अंतरिम डिविडेंड के रूप में 27 रुपए प्रति शेयर को मंजूरी दी गई थी.  बोर्ड ने शेयर विभाजन को भी मंजूरी दी है. इसके तहत 10 रुपए के फेस वैल्यू पर शेयर विभाजन होगा. इसमें 1 शेयर को 10 शेयर में विभाजित किया जाएगा.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें