MTNL: एमटीएनएल को बॉन्ड के जरिये 17,571 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी मिली है.  इसको लेकर एमटीएनएल ने 10 अक्टूबर को सालाना बैठक की. इस बैठक में कर्ज जुटाने के लिए शेयरधारकों की  प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. पांच साल से घाटे में है कंपनी सरकारी स्वामित्व वाली महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) को वर्ष 2016-17 से घाटा हो रहा है और वर्ष 20 21-22 में इसका घाटा 2,617 करोड़ रुपये था. जून तिमाही के दौरान एमटीएनएल का कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू (MTNL Consolidated Revenue From Operation) करीब 17 फीसदी गिरकर  250.72 करोड़ रुपये रहा. ठीक साल भर पहले यह 301.15 करोड़ रुपये रहा था. एमटीएनएल के ऑडिटर्स (MTNL Auditors) ने नोट में बताया था कि कि कंपनी की नेटवर्थ पूरी तरह से खत्म हो गयी है. एमटीएनएल पर इतना कर्ज एमटीएनएल पर कई बैंकों का काफी कर्ज बकाया है. एमटीएनएल के ऊपर अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों (Other Banks and Financial Institutes) का 16,930 करोड़ रुपये बकाया है. तिमाही में कंपनी का घाटा (MTNL June Quarter Loss) कुछ कम होकर 653 करोड़ रुपये रहा था. करीब 3 फीसदी चढ़ा ये शेयर आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान इस शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इस शेयर का लेवल खबर लिखते समय 22 रुपए है और यहां 2.33 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. बीते कारोबारी सेशन में ये शेयर 21.45 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था. इस शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है.