Marico Q3 Results: रोजमर्रा के उपभोग का सामान (FMCG) बनाने वाली कंपनी मैरिको लिमिटेड ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर,2023 तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 15.9 प्रतिशत बढ़कर 386 करोड़ रुपये हो गया है. गौरतलब है कि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 333 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. 

Marico Q3 Results: कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग इनकम घटी, लागत घटने से मुनाफा कमाने में मिली मदद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक उत्पादन लागत घटने और अनुकूल पोर्टफोलियो मिश्रण से कंपनी को अधिक मुनाफा कमाने में मदद मिली है.सफोला, पैराशूट, लिवॉन आदि जैसे लोकप्रिय ब्रांड की मालिक मैरिको ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि कंपनी का दिसंबर तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग इनकम 1.94 प्रतिशत घटकर 2,422 करोड़ रुपये रह गयी, जो एक साल पहले 2,470 करोड़ रुपये थी. पिछले नौ महीने में ऑपरेटिंग इनकम 7,375 करोड़ रुपए है. 

Marico Q3 Results: खर्च घटकर हुआ 1970 करोड़ रुपए, कामकाजी मुनाफे में हुई 13 फीसदी ग्रोथ 

मैरिको ने बयान में कहा, ‘‘भारत के कारोबार में मात्रा के लिहाज से दो प्रतिशत की वृद्धि हुई.’’ दिसंबर तिमाही में मैरिको का कुल खर्च 4.7 प्रतिशत घटकर 1,970 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा कामकाजी मुनाफे में 13 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 513 करोड़ रुपए है. पिछले साल समान अवधि में कंपनी का कारोबारी मुनाफा 456 करोड़ रुपए था. वहीं, वित्त वर्ष 2024 के नौ महीनों में कंपनी का कारोबारी मुनाफा 1584 करोड़ रुपए है. 

Marico Q3 Results: शेयर ने एक साल में दिया है 2.33 फीसदी का रिटर्न

मैरिको के कर्मचारियों पर होने वाले खर्चों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने कर्मचारियों पर 189 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 160 करोड़ रुपए खर्च किए थे.  सोमवार को बाजार बंद होने तक मैरिको का शेयर 1.73 फीसदी या 9.10 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था. कंपनी के शेयर ने पिछले ने एक साल में 2.33 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 66.77 हजार करोड़ रुपए है.