Five new industrial areas in MP: मध्य प्रदेश सरकार ने 714.56 करोड़ रूपये की लागत से राज्य में पांच नये औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी. जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से राज्य में लगभग 32,000 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश होने की संभावना है और 38,450 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में पांच नवीन औद्योगिक क्षेत्रों को 714.56 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किये जाने का प्रशासकीय अनुमोदन दिया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतनी आएगी लागत

अधिकारी ने बताया कि बैरसिया परियोजना की लागत 25.88 करोड़ रूपये, आष्टा (झिलेला) की लागत 99.43 करोड़ रूपये, धार (तिलगारा) की लागत 79.43 करोड़ रूपये रखी गई. जबकि मेगा औद्योगिक पार्क रतलाम फेस-1 की लागत 462 करोड़ रूपये और नरसिंहपुर की लागत 47.82 करोड़ रूपये निर्धारित की गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने मोहासा-बाबई की जगह पर औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना का भी फैसला किया है. मोहासा-बाबई में मेडिकल उपकरण यूनिट्स को दी गई सुविधाओं की तरह औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी में भी समान रियायतें दी जाएंगी. 

कई और स्कीम्स को मिली मंजूरी

राज्य कैबिनेट ने मंदसौर जिले की कयामपुर दाबयुक्त सूक्ष्म उद्वहन वृहद सिंचाई परियोजना लागत राशि 2374 करोड़ रूपये, सिंचाई क्षमता 1.12 लाख हेक्टेयर रबी सिंचाई हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के संशोधन को मंजूरी भी दी. योजना में सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम में सम्मिलित पात्र प्रति कन्या के मान से 55,000 रूपये स्वीकृत किये जायेंगे.