Made in India' 5G product: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपनी 5G सर्विस शुरू की ओर एक और बड़ा कदम बढ़ाया है. एयरटेल ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टीसीएस (TCS) के साथ एक स्‍ट्रैटजिक पार्टनरशिप की है. यह भागीदारी 5G नेटवर्क सॉल्‍यूशन के लिए हुई है. इसमें टीसीएस ने एयरटेल के लिए एक 5G नेटवर्क सॉल्‍यूशन डेलवप किया है, जो कि पूरी तरह स्‍वदेशी है. 5G सर्विस के लिए एयरटेल जनवरी 2022 से इस टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल शुरू कर देगी. शुरुआत में इसे पायलट प्रोजेक्‍ट रूप में किया जाएगा. इसका मतलब यह कि पूरी तरह देश में विकसित यह 5G तकनीक जनवरी से कॉमर्शियली इस्‍तेमाल के लिए उपलब्‍ध हो जाएगी. 

TCS ने डेवलप की नई तकनीक 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीसीएस ने O-RAN (ओपन रेडियो एक्‍सेस नेटवर्क) आधारित रेडियो और  NSA/SA (नॉन-स्‍टैंडअलोन/स्‍टैंडअलोन) कोर डेवलप किया है. यह पूरी तरह स्‍वदेशी रूप से डेवलप किया गया सॉल्‍यूशन है. टीसीएस के पास ग्‍लोबल सिस्‍टम इंटीग्रेशन में विशेषता है और 5G की जरूरतों के लिए जरूरी तकनीक डेवलप करने में सक्षम है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 3GPPऔर O-RAN दोनों मानकों के लिए एंड-टू-एंड सॉल्‍यूशन उपलब्‍ध कराने में मदद करती है.

ग्‍लोबल स्‍टैंडर्ड पर खरे!

भारत सरकार की तरफ से तय नियमों के मुताबिक, जनवरी 2022 से एयरटेल टीसीएस के इस सॉल्‍यूशन का इस्तेमाल भारत में अपनी 5G सर्विस लॉन्‍च करने के लिए कर सकेगी. शुरुआत में इसे पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर शुरू किया जाएगा. ये मेड इन इंडिया 5G प्रोडक्‍ट और सॉल्‍यूशन ग्‍लोबल स्‍टैंडर्ड को पूरा करते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें