LIC Latest Update: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने पावरग्रिड कॉरपोरेशन में अपनी 2 फीसदी की हिस्सेदारी बेच दी है. पिछले 5 महीनों में एलआईसी ने पावरग्रिड में अपनी कुल 2 फीसदी की हिस्सेदारी को बेच दिया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है और इस हिस्सेदारी की कुल वैल्यू 3079.43 करोड़ रुपए है. 18 मई 2022 से लेकर 11 अक्टूबर 2022 तक एलआईसी ने 2.003 फीसदी की होल्डिंग्स को कम किया है. बता दें कि सेबी के नियम के मुताबिक, शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों को 2 फीसदी या उससे ज्यादा की शेयरहोल्डिंग्स में बदलाव करने पर सेबी को इस बात की जानकारी देनी होती है. 

LIC ने रेगुलेटरी को दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पावरग्रिड कॉरपोरेशन में कॉरपोरेशन शेयरहोल्डिंग्स की बात करें तो 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बाद एलआईसी के पास 36,99,02,170 से घटकर 23,01,82,028 इक्विटी शेयर हो गए हैं. एलआईसी के पास इस कंपनी में 5.303 फीसदी की हिस्सेदारी थी, जो कि अब घटकर 3.3 फीसदी रह गई है. 

कितने लेवल पर बेचे शेयर

एलआईसी ने इस अवधि के दौरान 220.40 रुपए प्रति शेयर की औसतन दर से शेयर बेचे हैं. बता दें कि एलआईसी ने ओपन मार्केट के जरिए ये शेयर बेचे हैं. बता दें कि पावरग्रिड इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन, टेलीकॉम और कंसल्टेंसी सर्विसेज का काम करती है. वहीं बीते कारोबारी सेशन में एलआईसी का शेयर 615.40 रुपए प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुआ जबकि पावरग्रिड का शेयर 3.5 फीसदी तेजी के साथ 215.60 रुपए प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुआ.

Dr Reddy's में बढ़ाई थी हिस्सेदारी

जीवन बीमा निगम (LIC) ने फार्मा सेक्टर की कंपनी डॉ रेड्डीज में हिस्सेदारी बढ़ाई थी. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक फार्मा कंपनी में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 7.7 फीसदी हो गई है. पहले LIC की हिस्सेदारी 5.65 फीसदी थी. डॉ रेड्डीज ने बताया कि LIC ने ओपन मार्केट में कंपनी के 33.86 लाख शेयर खरीदे. 

डॉ रेड्डीज के मुताबिक 15 जून से 30 सितंबर के दौरान LIC ने 33,86,486 शेयर खरीदे. यह कंपनी की 2.034 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसे ओपन मार्केट में खरीदा गया. इससे डॉ रेड्डीज में LIC की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 7.7 फीसदी हो गई है. कमजोर बाजार में भी डॉ रेड्डीज का शेयर करीब 2 फीसदी ऊपर 4400 रुपए के अहम स्तर के ऊपर बंद हुआ है. वहीं LIC का शेयर सपाट रहा और मामूली गिरावट के साथ 620 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.