LIC latest news: सार्वजनिक क्षेत्र की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 1,437 करोड़ रुपये रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 6.14 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. उल्लेखनीय है कि एलआईसी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जल्द आने की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छमाही के दौरान कंपनी का कुल शुद्ध प्रीमियम

खबर के मुताबिक, एलआईसी ने मंगलवार को बयान में कहा कि पहली छमाही में उसके नए कारोबार के प्रीमियम की बढ़ोतरी 554.1 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 394.76 प्रतिशत रही थी. छमाही के दौरान कंपनी का कुल शुद्ध प्रीमियम 1,679 करोड़ रुपये बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो अप्रैल-सितंबर, 2021 में 1.84 लाख करोड़ रुपये पर था.

कुल प्रीमियम में ग्रोथ कितना

सार्वजनिक क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी के कुल प्रीमियम में 17,404 करोड़ रुपये का उछाल आया. वहीं इस दौरान कंपनी की निवेश से इनकम 3.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. पहली छमाही में कंपनी की निवेश से कुल इनकम 15,726 करोड़ रुपये बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कंपनी ने कहा कि छमाही के दौरान उसकी ब्याज, डिविडेंड और किराए (सकल) से इनकम बढ़कर 10,178 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एलआईसी की शेयर पूंजी 

निवेश की बिक्री/निकासी से हुए मुनाफे पर इनकम बढ़कर 10,965 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस दौरान एलआईसी (LIC) की शेयर पूंजी बढ़कर 6,325 करोड़ रुपये हो गई. समीक्षाधीन अवधि में बीमा कंपनी का व्यक्तिगत जीवन (नॉन-लिंक्ड) के लिए कुल प्रीमियम 7,262 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.