शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. इसमें दमदार फंडामेंटल वाले शेयर फोकस में है. कंपनियां Q3 बिजनेस अपडेट और शेयरहोल्डिंग को लेकर अपडेट जारी कर रही. इससे स्टॉक में भी एक्शन देखने को मिल रहा. इस कड़ी में देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने टाटा ग्रुप की कंपनी में होल्डिंग बढ़ाई है. 

LIC ने Tata Elxsi में बढ़ाया हिस्सा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Elxsi ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में शेयरहोल्डिंग को जानकारी दी. इसके मुताबिक LIC ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है. अब LIC की हिस्सेदारी 1.3% से बढ़ाकर 1.97% कर दी है. फाइलिंग के मुताबिक टाटा एलेक्सी में LIC के पास 12,26,008 शेयर हैं. 

DIIs लगातार बढ़ा रहे स्टेक

Tata Elxsi में घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने भी Q3 में हिस्सेदारी बढ़ाई है. इसके तहत टाटा ग्रुप में DIIs का हिस्सा 4.8% से बढ़कर 5.7% हो गया है. बता दें कि लगातार चार तिमाहियों से DIIs हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs का हिस्सा 13.8% से बढ़कर 15.02% हुआ है. 

Tata Elxsi का स्टॉक परफॉर्मेंस

BSE पर Tata Elxsi का शेयर करीब डेढ़ फीसदी उछलकर 8698 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा. इसका 52-वीक हाई 9,191.10 रुपए है, जोकि शेयर ने 18 दिसंबर को टच किया. शेयर महीनेभर में 3% उछला है. 6 महीने में शेयर करीब 17 फीसदी उछल चुका है. सालभर में स्टॉक 40 फीसदी उछल चुका है.