अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है. वर्ष 2019 के अपने पहले सप्ताह में केसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 21 मार्च को अपनी रिलीज के बाद से पांच दिनों के भीतर 86.32 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड विशेषज्ञों ने इस बात की जानकारी दी. फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 16.75 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपए, चौथे दिन 21.5 करोड़ रुपए और पांचवें दिन 8.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. 'केसरी' ने पांच दिनों में कुल 86.32 करोड़ रुपए कमाए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गली बॉय को छोड़ा पीछे

फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई ने रणवीर सिंह की 'गली बॉय' के पहले हफ्ते के कलेक्शन के रिकॉर्ड को पार कर लिया है. 'गली बॉय' ने अपने पहले हफ्ते में 72.45 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा कि 'केसरी' ने अपनी कमाई से कई मुकाम हासिल किए हैं.

2019 में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

आदर्श ने ट्वीट कर कहा, '2019 में केसरी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई (21.06 करोड़ रुपये) करने वाली फिल्म है. तीन दिनों में 50 करोड़ रुपए के पार, चौथे दिन 75 करोड़ रुपए के पार. 2019 में पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई (78.07 करोड़ रुपए) करने वाली फिल्म.' उन्होंने कहा, 'यह एक प्रभावशाली आंकड़ा है.' अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'केसरी' 1897 में सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है.

सोमवार को आई कमाई में गिरावट

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, सोमवार को केसरी की कमाई में गिरावट देखने को मिली. कुछ खास इलाकों में कमाई प्रभावित हुई है. सोमवार को भी फिल्म का कलेक्शन डबल डिजिट में होना चाहिए था. सोमवार को फिल्म ने 8.25 करोड़ की कमाई की थी. आदर्श के मुताबिक, मंगलवार से गुरुवार तक फिल्म के लिए काफी अहम हैं.