JSW Steel Q2 Results: शेयर बाजार में नतीजे आने के सिलसिला जारी है. इस कड़ी में JSW ग्रुप की कंपनी JSW Steel ने भी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी को 2760 करोड़ रुपए का बंपर मुनाफा हुआ है. एकमुश्त आय 589 करोड़ रुपए रही. नतीजों के बाद शेयर में निचले स्तरों से जोरदार तेजी दर्ज की जा रही. 

JSW Steel ने जारी किए नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में JSW Steel ने बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. Q2 में कंसो मुनाफा 2760 करोड़ रुपए रहा, जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में 915 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. सितंबर तिमाही में कंपनी की कंसो आय 44,580 करोड़ रुपए रही, जबकि अनुमान 45,014 करोड़ रुपए का था. बता दें कि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 41778 करोड़ रुपए रही थी. 

कामकाजी में मुनाफा बढ़ा

बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 1752 करोड़ रुपए से बढ़कर 7886 करोड़ रुपए रही. इस दौरान मार्जिन में भी पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई है. यह 4.2% से बढ़कर 17.7% हो गई है. Q2 में एकमुश्त आय 589 करोड़ रुपए रही.

नतीजों के बाद शेयर में रिकवरी

एक्सचेंज पर शेयर 770 रुपए के भाव पर बंद हुआ है, जबकि इंट्राडे में 762.25 रुपए का भी लो बनाया था. नतीजों के बाद शेयर में निचले स्तरों से रिकवरी दर्ज की गई. शेयर बीते 6 महीने में करीब 9 फीसदी दौड़ा है. सालभर में शेयर ने निवेशकों को 24% का तगड़ा रिटर्न दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें