झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप के टाइटन ने रिजल्ट (Titan Q1 Results) का ऐलान किया है. अप्रैल-जून तिमाही में  कंपनी का नेट प्रॉफिट 777 करोड़ रुपए रहा है. एक साल पहले समान तिमाही में यह 793 करोड़ रुपए का रहा था. सालाना आधार पर इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई है. रेवेन्यू 24.4 फीसदी उछाल के साथ 11145 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 5.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1103 करोड़ रुपए का रहा. मार्जिन 310 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 9.9 फीसदी का रहा. रिजल्ट से पहले आज यह शेयर 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 2977 रुपए (Titan Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 3210 रुपए और न्यूनतम स्तर 2269 रुपए है. इस कंपनी में झुनझुनवाला के पास 5.36 फीसदी है. मार्च तिमाही में यह 5.29 फीसदी था.

Titan Standalone Q1 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2 फीसदी की गिरावट के साथ 777 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 9.2 फीसदी से घटकर 7.5 फीसदी पर आ गया.  PBT यानी प्रॉफिट बिफोर एक्सपेंस आइटम्स 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1024 करोड़ रुपए रहा. PBT मार्जिन 12.3 फीसदी से घटकर 9.9 फीसदी पर आ गया.  EBIT 2 फीसदी घटकर 1103 करोड़ रुपए रही. EBIT मार्जिन 13 फीसदी से घटकर 10.7 फीसदी पर आ गया.  टोटल इनकम 19 फीसदी उछाल के साथ 10306 करोड़ रुपए रही.

Titan Consolidated Q1 Results

कंसोलिडेटेड रिजल्ट की बात करें तो नेट प्रॉफिट 4 फीसदी की गिरावट के साथ 756 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 8.7 फीसदी से घटकर 6.8 फीसदी रहा. PBT 7 फीसदी की गिरावट के साथ 1002 करोड़ रुपए रहा. PBT मार्जिन 11.7 फीसदी से घटकर 9 फीसदी पर आ गया. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट टैक्स 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1111 करोड़ रुपए रही. EBIT मार्जिन 12.5 फीसदी से घटकर 10 फीसदी पर आ गया.  टोटल इनकम 21 फीसदी उछाल के साथ 11070 करोड़ रुपए रही.  

Titan का क्या-क्या बिजनेस है?

टाइटन का बिजनेस अलग-अलग सेगमेंट में फैला हुआ है. इसका कारोबार ज्वैलरी, वॉच, आई केयर, फ्रेगरेंस, फैशन एंड एसेसरीज और इंडियन ड्रेस वियर में है. ज्वैलरी रीटेल की बात करें तो इसका मार्केट शेयर 7 फीसदी है. 792 एक्सक्लूसिव ब्रांट आउटलेट हैं. कंपनी Tanishq, ZOYA, CARATLANE, Mia by Tanishq के नाम से ज्वैलरी बेचती है.

वॉच सेगमेंट का प्रदर्शन

वॉच सेगमेंट की बात करें तो कंपनी के 1031 एक्सक्सूसिव ब्रांड आउटलेट हैं. 8000 से अधिक मल्टी ब्रांड आउटलेट हैं. 314 शहरों में उपस्थिति है. कंपनी टाइटन, सोनाटा, फास्ट्रैक, टाइटन स्मार्ट, रागा टाइटन, टॉमी हिलफाइगर, केनेट कोल, COACH जैसे ब्रांड नेम से प्रोडक्ट बेचती है.

ज्वैलरी सेगमेंट में अच्छा ग्रोथ

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो  जून तिमाही में टोटल इनकम 10306 करोड़ रुपए रही और इसमें 19.2 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. इसमें ज्वैलरी सेगमेंट का ग्रोथ 19.3 फीसदी के साथ 9070 करोड़ रुपए का रहा. वॉच एंड वियरेबल सेगमेंट का ग्रोथ 13.4 फीसदी के उछाल के साथ 890 करोड़ रुपए रहा.

इस तिमाही Tanishq ने 10 नए स्टोर खोले

Tanishq ब्रांड ने जून तिमाही में 10 नए स्टोर खोले. इसके बाद तनिष्क के स्टोर की कुल संख्या 433 पर पहुंच जाती है. देश के 257 शहरों में तनिष्क ब्रांड की मौजूदगी है. इस तिमाही में कंपनी ने 6 नए शहरों में स्टोर की शुरुआत की है. तनिष्क अब इंटरनेशनल ब्रांड बन चुका है. इसका स्टोर न्यूजर्सी, अबूधाबी, अल-बरसा में है.