ITC Stock: डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो वाली दिग्गज कंपनी ITC ने हेल्थी फूड्स स्पेस में भी कदम रखा है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने Sproutlife Foods Pvt Ltd (SFPL) का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है. बता दें कि इस कंपनी के पास डायरेक्ट टू कंज्यूमर (D2C) ब्रांड योगा बार (Yoga Bar) का स्वामित्व है. ITC ने बाइडिंग टर्म शीट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और ये कंपनी SFPL का 100 फीसदी अधिग्रहण करने वाली है. बयान में कहा गया है कि अगले 3-4 साल में इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया जाएगा. शुरुआत में आईटीसी SFPL में चरणबद्ध तरीके से अधिग्रहण करेगी. पहले 47.5 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी और बाद में धीरे-धीरे कंपनी को पूरी तरह से एक्वायर कर लिया जाएगा. बता दें कि 31 मार्च 2025 तक कंपनी के अधिग्रहण का काम पूरा हो जाएगा. 

क्या है कंपनी का पूरा प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ITC ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि पहले 175 करोड़ रुपए का प्राइमरी सब्सक्रिप्शन पूरा किया जाएगा और 39.4 फीसदी के अधिग्रहण के लिए दूसरी पर्चेज की जाएगी. ये खरीदारी 15 फरवरी 2023 तक पूरा होने की संभावना है. इसके अतिरिक्त 80 करोड़ रुपए का एक कैश ट्रांजैक्शन होगा, जो 31 मार्च 2025 को किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कर्ज में दबी इस सीमेंट कंपनी को खरीदेगी सागर सीमेंट, जानिए कितने रुपये में हुई डील

इस अधिग्रहण से ITC को भविष्य में तैयार पोर्टफोलियो को आगे ले जाने और 'गुड फॉर यू' स्पेस में प्रेजेंस होने का फायदा मिलेगा. बता दें कि इस मार्केट में अभी आशीर्वाद मल्टीग्रेन आटा, आशीर्वाद नेचुर्स सुपर फूड्स, फार्मलाइट रेंज ऑफ बिस्किट्स, सनफीस्ट प्रोटीन शेक, बी नेचुरल न्यूट्रीलाइट ABC बेवरेजेस समेत कई कंपनी हैं. 

योगा बार को मिलेंगे कई फायदे

सुशासिनी संपथ कुमार और अनिंदिता संपथ कुमार (को-फाउंडर्स) ने कहा कि इस पार्टनरशिप से योगा बार के कंपिटिटिव एडवांटेज को लेकर मदद मिलेगी. ये पार्टनरशिप योगा बार (Yoga Bar) को अगले लेवल पर लेकर जाएगी. कंपनी का मौजूदा सालाना रन रेट 100 करोड़ रुपए है.