IRCTC Q4 Results: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में आईआरसीटीसी (IRCTC) का मुनाफा 278.79 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में 213.78 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. IRCTC ने वित्तीय वर्ष FY23 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. यह 3.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है जिसकी घोषणा कंपनी ने फरवरी 2023 में की थी.

100 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक एक्सचेंज फाइलिंग में IRCTC ने कहा, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक 2 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 2 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. यह आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन है.

ये भी पढ़ें- Success Story: फूलों की खेती से मालामाल हुआ किसान, हर महीने ₹2.5 लाख की इनकम

यह फाइनल डिविडेंड फरवरी 2023 के महीने में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा घोषित और पहले से ही शेयरधारकों को भुगतान किए गए प्रति शेयर 3.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है. IRCTC ने अक्टूबर 2019 में शेयरों की लिस्टिंग के बाद से 6 डिविडेंड घोषित किए हैं.

इस बीच, ऑपरेशनल रेवेन्यू मार्च तिमाही के लिए सालाना आधार पर 40% बढ़कर 965 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 691 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 9 फीसदी बढ़ा.

ये भी पढ़ें- Business Idea: बांस की खेती कराएगी तगड़ी कमाई, एक बार लगाएं पूरी जिंदगी बैठ कर पैसे कमाएं

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें