Dividend Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही. इस कड़ी में सरकारी क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल लिमिटेड (IOCL Q2 Results) ने भी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को दूसरी तिमाही में 12967 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि पिछली तिमाही में 13750 करोड़ रुपए था. कंपनी ने नतीजों के साथ शेयरहोल्डर्स के लिए धमाकेदार डिविडेंड का भी मंजूरी दी है. 

धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में IOCL ने कहा कि शेयरहोल्डर्स को 10 रुपए के फेसवैल्यू पर 5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिली है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 50% का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. IOCL के बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 10 नवंबर को रिकॉर्ड फिक्स किया है. शेयरहोल्डर्स के खाते में डिविडेंड की रकम 30 नवंबर तक आ जाएगी. 

मुनाफे में आई गिरावट

बाजार को दी जानकारी में सरकारी कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में मुनाफा 13,750 करोड़ रुपए से घटकर 12967 करोड़ रुपए रहा. सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 1.80 लाख करोड़ रुपए रही, जबकि अनुमान 2.11 लाख करोड़ रुपए की थी. पिछली तिमाही में कंपनी कुल आय 1.97 लाख करोड़ रुपए रही थी.  तिमाही आधार पर कामकाजी मुनाफा कामकाजी मुनाफा 22,157 करोड़ रुपए से घटकर 21,313 करोड़ रुपए रहा.   दूसरी तिमाही में मार्जिन 11.9% रही, जोकि अनुमान से बेहतर रहा.