PNB housing Carlyle group deal: PNB हाउसिंग फाइनेंस को  सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) से राहत मिली है. सैट से कंपनी को सेबी के आदेश के खिलाफ राहत मिली है.  SAT के अंतरिम आदेश में कंपनी को EGM की इजाजत मिल गई हे. मार्केट रेग्‍युलेटर SEBI ने पीएनबी हाउसिंग और कार्लाइल ग्रुप (Carlyle group) के साथ प्रस्तावित 4000 करोड़ रुपये की डील पर रोक लगा दी. सेबी ने इस डील को आर्टिकल ऑफ असोसिएशन (AOA) कानून के खिलाफ माना है. सेबी का कहना है कि कंपनी को शेयरों का वैल्युएशन कराना जरूरी है. सेबी के आदेश के खिलाफ PNB Housing ने SAT में दी अर्जी दी थी. ट्रिब्‍यूनल में इस मामले की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी.

EGM तय प्‍लान के मुताबिक 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैट से राहत मिलने के बाद PNB हाउसिंग फाइनेंस की 22 जून को होने वाली EGM (Extraordinary General Meeting) तय प्लान के मुताबिक जारी रहेगी. अंतरिम आदेश में कंपनी को EGM की इजाजत मिल गई है. हालांकि, EGM के नतीजे अगले आदेश तक जारी नहीं होंगे. इस मामले में ट्रिब्‍यूनल ने सेबी से 26 जून तक जवाब मांगा है. SAT में केस की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी. सेबी ने शुक्रवार को PNB हाउसिंग को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में AoA के मुताबिक वैल्युएशन कराने को कहा था. रेग्‍युलेटर का कहना था कि बिना वैल्युएशन कराए आगे डील की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जाए.

PNB हाउसिंग क्या है मामला? 

PE फंड कार्लाइल को प्रिफरेंस शेयर जारी करने की प्रस्‍तावित डील हुई है. प्रिफरेंस शेयर के जरिए 4000 करोड़ रुपये जुटाने की प्रस्‍ताव है. इस डील में पैसे जुटाने के तरीके और प्राइसिंग को लेकर सवाल उठे हैं. बुक वैल्यू से कम पर प्रिफरेंस शेयर जारी करने पर सवाल खड़े किए गए हैं. बुक वैल्यू 540 रु जबकि प्रिफरेंस शेयर का भाव 390 रु पर है. मार्केट रेग्‍युलेटर ने इस डील को आर्टिकल ऑफ असोसिएशन (AOA) कानून के खिलाफ माना है. सेबी का कहना है कि कंपनी को शेयरों का वैल्युएशन कराना जरूरी है.

खबर के बाद शेयर में क्यों आई तेजी

PNB हाउसिंग और कार्लाइल ग्रुप के साथ डील की खबर आने के बाद से शेयर में अच्छी तेजी रही है. मार्केट में सेंटीमेंट गया कि अब कार्लाइल ग्रुप जैसे बड़े प्रोमोटर्स होंगे. डील के अनुसार प्रेफरेंशियल शेयर इश्यू के तहत कार्लाइल ग्रुप को प्रति शेयर कीमत 390 रुपए लगेगी, जबकि 28 मई को बाजार बंद होने पर इसके शेयर का भाव 438.05 रुपए था. 31 मई को जब खबर आई तो इस शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 525.65 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि आज डील पर रोक लगने की खबर से शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें