छत्तीसगढ़ में खेती के लिए किसानों को नदियों का पर्याप्त पानी उपलब्ध कराए जाने के बाद ही राज्य के उद्योगों को पानी दिया जाएगा. सरकार की ओर से इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. राज्य के मुख्य सचिव अजय सिंह ने कहा कि खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराए जाने के बाद ही राज्य में उद्योगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए नदियों के पानी का प्रबंधन किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पानी के प्रबंधन को ले कर हुई बैठक

मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य जल संसाधन उपयोग समिति की 45वीं बैठक हुई. बैठक में राज्य की विभिन्न नदियों से पीने के पानी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और औद्योगिक जरूरतों के लिएए विभिन्न शहरों और उद्योगों को जल आवंटन, जल उपलब्ध कराए जाने के प्रस्तावों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.

बैठक में 11 में से 09 प्रस्ताव पास हुए

अजय सिंह ने बैठक में समिति के समक्ष पीने के लिए पानी और औद्योगिक जरूरतों के लिए पानी के 11 प्रस्ताव रखे. समिति ने नौ प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की. दो प्रस्ताव विभिन्न कारणों से स्वीकृत नहीं किए गए हैं . मुख्य सचिव ने इन दोनों प्रस्तावों के विषय में आवश्यक परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.