पुलवामा आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) ने सोमवार 18 फरवरी को भारत बंद की घोषणा की है. इसके तहत देश के कई राज्यों में व्यापारी कारोबार को पूरी तरह से बंद रखेंगे. व्यापार बंद के दौरान दिल्ली के भी सभी बाज़ार व्यापार बंद रख कर भारत व्यापार बंद में शामिल होंगे. दिल्ली में बड़ी संख्या में व्यापारी चांदनी चौक पर स्थित घंटाघर पर एकत्र हो कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्यापारी रखेंगे उपवास, निकालेंगे मार्च

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया की व्यापार बंद के दौरान व्यापारी उपवास करेंगे और देश भर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एवं कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि देंगे. उन्होंने यह भी बताया की दिल्ली सहित देश भर में व्यापारी संगठन शहीद परिवारों को सीधे वित्तीय मदद करने का निर्णय भी कर रहे हैं.  कैट ने सरकार से कहा है की पाकिस्तान के खिलाफ हर सम्भव कड़ी कारवाई करने का आग्रह किया है और कहा है की ज़रूरत पड़ने पर देश भर के व्यापारी अपना जीएसटी कर अग्रिम रूप से भी भरने को तैयार है लेकिन पाकिस्तान को अब हर कीमत पर सबक सिखाना है.

इन राज्यों में बंद रहेगा कारोबार

उन्होंने बताया की 18 फरवरी को भारत व्यापार बंद में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र,  मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर पूर्व राज्य आदि शामिल हैं .

दिल्ली के ये बाजार रहेंगे प्रभावित

दिल्ली के बाजार जिनमें चाँदनी चौक, खारी बवाली, कनाट प्लेस, करोल बाग, सादर बाज़ार, कमला नगर, खान मार्केट, साउथ एक्सटेंशन, कश्मीरी गेट, चावड़ी बाजार,  राजौरी गार्डन, दक्षिणी दिल्ली एवं पश्चिमी दिल्ली के बाज़ार, यमनपार आदि सोमवार को बंद रहेंगे.