Dividend Stock: फेरो और सिलिका मैंगनीज सेक्टर की इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज (IMFA) ने अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, मेटल कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक शुक्रवार (29 मार्च) को हुई. इस बैठक ने कंपनी के बोर्ड ने स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) को मंजूरी दी. इसके साथ ही बोर्ड ने कई और बड़े फैसलों को भी मंजूरी दी. 28 मार्च को स्टॉक 1.85 फीसदी बढ़कर 640 के स्तर पर बंद हुआ.

Special Dividend Declared

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, IMFA के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए स्पेशल डिविडेंड को ऐलान किया है. बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू पर 15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर Special Dividend को मंजूरी दी है. स्पेशल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 अप्रैल 2024 तय की गई है. शेयरधारकों को स्पेशल डिविडेंड का भुगतान 27 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Railway PSU के ज्वाइंट वेंचर को इस देश से मिला ₹60 करोड़ का ठेका, बाजार खुलने पर रखें नजर

इसके अलावा, बोर्ड ने कंपनी की एक सब्सिडियरी कंपनी उत्कल कोल लिमिटेड के बाकी शेयरों का अधिग्रहण को मंजूरी दी. अधिग्रहण के बाद कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी. 

Indian Metals & Ferro Alloys Share price history

इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज के स्टॉक रिटर्न्स की बात करें तो एक हफ्ते में यह 8%, दो हफ्ते में 13 फीसदी और एक महीने में 7 फीसदी बढ़ा है. वहीं, 3 महीने में 27 फीसदी और 6 महीने में 54 फीसदी चढ़ा है. एक साल में शेयर का रिटर्न 136 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Power Stock के लिए गुड न्यूज, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 165% का तगड़ा रिटर्न

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)