Health Insurance: पिछले कारोबारी साल Covid-19 की दूसरी लहर के बाद लोगों ने जमकर हेल्थ इंश्योरेंस लिया है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI की सालाना आंकड़ों के मुताबिक, स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के कारोबार में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं पूरी नॉन लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में 11 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों का कारोबार FY 2022 में प्रीमियम 20 हजार 800 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा. वहीं पूरी नॉन लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री ने पहली बार 2 लाख करोड़ का प्रीमियम का आंकड़ा पार कर पूरे साल भर में 2 लाख 20 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा दर्ज किया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

28 फीसदी तक की ग्रोथ  

लिस्टेड इंश्योरेंस कंपनियों में ICICI लोम्बार्ड ने 28% की ग्रोथ दर्ज कर 18000 करोड़ का प्रीमियम दर्ज किया. न्यू इंडिया एश्योरेंस 15% ग्रोथ दर्ज कर 32500 करोड़ का प्रीमियम अर्जित किया वहीं स्टार हेल्थ ने 22% ग्रोथ के साथ 11,500 करोड़ के करीब प्रीमियम हासिल किया.  

निवेश के नियमों में भी किया जाएगा बदलाव

बता दें इंश्योरेंस सेक्टर में निवेश के नियमों में काफी बदलाव किया जा सकता है. इंश्योरेंस कंपनी के ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम करने के लिए भी नियम बनाए जाएंगे. रेगुलेटरी अप्रूवल की समय सीमा को भी कम से कम किया जाएगा.