सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने अब एलसीडी टीवी (LCD TV) समेत कलर टेलीविजन (Colour Television) के इम्पोर्ट को बैन कर दिया है. इस फैसले का मकसद घरेलू मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है. खासकर चीन जैसे देशों से गैर जरूरी सामानों के इम्पोर्ट को कम करना है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि कलर टेलीविजन की इम्पोर्ट नीति को फ्री से बदलकर बैन कैटेगरी में लाया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, यह इम्पोर्ट बैन 36 सेंटीमीटर से लेकर 105 सेंटीमीटर से ज्यादा की स्क्रीन साइज वाले कलर टेलीविजन सेट के साथ ही 63 सेंटीमीटर से कम स्क्रीन साइज वाले एलसीडी टेलीविजन (LCD TV) सेट भी बैन की कैटेगरी में हैं. किसी सामान को बैन इम्पोर्ट कैटेगरी में डालने का मतलब होता है कि उस सामान के इम्पोर्टर्स को इम्पोर्ट के लिए वाणिज्य मंत्रालय के डीजीएफटी से लाइसेंस लेना होगा. 

भारत को टीवी का एक्सपोर्ट करने वाले प्रमुख देशों में चीन, वियतनाम, मलेशिया, हांगकांग, कोरिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और जर्मनी शामिल हैं. भारत ने 2019-20 में 78.1 करोड़ डॉलर मूल्य के कलर टीवी इम्पोर्ट किये. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

वियतनाम और चीन से इम्पोर्ट पिछले वित्त वर्ष में क्रमशः 42.8 करोड़ डॉलर और 29.3 करोड़ डॉलर का हुआ. पैनासोनिक इंडिया के प्रसिडेंट और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मनीष शर्मा ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब हाई क्वालिटी वाले एसेम्बल्ड टीवी सेट उपलब्ध होंगे. भारत में पहला प्रसारण दिल्ली में 15 सितंबर 1959 में प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में फ्लैट पैनल टेलीविजन का मार्केट वर्ष 2024 तक 1238.33 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा. वित्तीय वर्ष 2018 में यह मार्कट भारत में 690.16 अरब डॉलर का दर्ज किया गया था.