HUL Q3 Results 2022: एफएमसीजी कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का कारोबार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शानदार रहा है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2021 में खत्म हुई तीसरी तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट (एकीकृत शुद्ध लाभ) 18.68 प्रतिशत बढ़कर 2,300 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,938 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिक्री से इनकम 13,196 करोड़ रुपये पर

खबर के मुताबिक, शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि तिमाही के दौरान उसकी बिक्री से इनकम 10.25 प्रतिशत बढ़कर 13,196 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 11,969 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान हिन्दुस्तान यूनिलीवर का कुल खर्च (HUL Q3 Results 2022) बढ़कर 9,548 करोड़ रुपये से 10,329 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

जिंस कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद नतीजे बेहतर

हिन्दुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा कि कंपनी ने बाजार की ग्रोथ सुस्त रहने और जिंस कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद तिमाही (HUL Q3 Results) के दौरान मजबूत और जुझारू प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि यह ग्रोथ बेहद कॉम्पिटीटिव रही है. बाजार हिस्सेदारी में हमें जो प्रॉफिट हुआ है, वह एक दशक से ज्यादा का हाई लेवल है. मेहता ने हालांकि इसके साथ ही कहा कि निकट भविष्य में ऑपरेशन का माहौल चुनौतीपूर्ण रहेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

HUL ने हाल में ही 20% तक बढ़ाए हैं दाम 

हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने हाल ही में अपने पॉपुलर रिन और लाइफब्वॉय साबुन सहित कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. एचयूएल की तरफ से की गई यह बढ़ोतरी अपने पॉपुलर प्रोडक्ट रेंज RIN, सर्फ एक्सेल, लाइफब्वॉय, PEARS जैसे पॉपुलर प्रोडक्ट्स पर हुई है. कंपनी ने रॉ मटेरियल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. पिछले साल नवंबर में भी एचयूएल ने अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए थे.