HDFC Q4 Results: हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानी HDFC ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट 4425 करोड़ रुपए रहा. Q4 में एचडीएफसी का प्रदर्शन बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है.  नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर करीब 20 फीसदी की तेजी आई है. नेट इंटरेस्ट इनकम 15.6 फीसदी उछाल के साथ 5321.5 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी ने 2200% के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है.

16 मई को रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, HDFC ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 2200 फीसदी यानी प्रति शेयर 44 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट 16 मई  को तय किया गया है. 1 जून को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने यह दूसरा डिविडेंड जारी किया है. पहला डिविडेंड मई 2022 में प्रति शेयर 30 रुपए का जारी किया गया था.

इनकम में 35.6 फीसदी का उछाल

चौथी तिमाही में HDFC की टोटल इनकम सालाना आधार पर 35.6 फीसदी उछाल के साथ 16679 करोड़ रुपए रही. चौथी तिमाही में प्रोविजनिंग सालाना आधार पर 401 करोड़ रुपए से और तिमाही आधार पर 370 करोड़ रुपए से बढ़कर 438 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 1.49 फीसदी से घटकर 1.18 फीसदी रहा. इंडिविजुअल ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 0.86 फीसदी से घटकर 0.75 फीसदी रहा. नॉन इंडिविजुअल ग्रॉस एनपीए 3.89 फीसदी से घठकर 2.90 फीसदी पर आ गया है.

कंसोलिडेटेड रिजल्ट

कंसोलिडेटेड रिजल्ट की बात करें तो प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 7624 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू 27.4 फीसदी उछाल के साथ 44634 करोड़ रुपए रहा. वित्त वर्ष 2022-23 के पूरे प्रदर्शन पर गौर करें तो PAT यानी नेट प्रॉफिट 15.8 फीसदी उछाल के साथ 26161 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 12.5 फीसदी उछाल के साथ 152940 करोड़ रुपए रहा.