हर्षद मेहता (Harshad Mehata Scam) और केतन पारेख वाला स्कैम (Ketan Parekh Scam) फिर शुरू हो गया है. ये कहना है दिग्गज कारोबारी हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) का. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने वाले हर्ष गोयनका ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए इस बार शेयर बाजार की तेजी पर सवाल उठाया है. उन्होंने इशारा किया है कि स्कैम (Scam) वाला दौर वापस आ गया है और इससे रिटेल निवेशकों को भारी नुकसान हो सकता है. उनका मानना है कि प्रमोटर्स अपने मुनाफे को अनाप-शनाप बढ़ा रहे हैं. इस बीच हर्षद मेहता और केतन पारेख के दौर वाली धांधली शुरू हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रमोटर और गुजराती-मारवाड़ी ब्रोकर साथ मिलकर इसे अंजाम दे रहे हैं.

क्या बोले हर्ष गोयनका?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर्ष गोयनका ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- 'तेजी से भागते शेयर बाजार के साथ हर्ष मेहता और केतन पारेख की गलत प्रैक्टिस वाला दौर एक बार फिर शुरू हो गया है, खास कर कोलकाता में. प्रमोटर्स अपना मुनाफा गलत तरीके से बढ़ाकर दिखा रहे हैं और गुजराती-मारवाड़ी ब्रोकर्स के साथ मिलकर स्टॉक्स की कीमतों को बहुत ज्यादा बढ़ा रहे हैं. यह वक्त सेबी और वित्त मंत्रालय के लिए इस मामले में जांच करने का है, इससे पहले कि छोटे निवेशकों को भारी नुकसान हो जाए.'

ANMI ने बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

इस पर हिंदुस्तान में ब्रोकर्स की अग्रणी संस्था एसोसिएशन और एनएसई मेंबर्स ऑफ इंडिया (ANMI) की तरफ से एक पोस्ट करते हुए कहा गया है कि हर्ष गोयनका ने जो लिखा है वह आरोप निराधार हैं. इस संस्था ने हर्ष गोयनका के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बता दिया है. अगर उनके पास कोई सबूत है तो वह सेबी और वित्त मंत्रालय को क्यों नहीं बताते. इस पर जी बिजनेस ने ANMI के प्रेसिडेंट विजय कुमार गोयल से बात की.

क्या बोले ANMI प्रेसिडेंट?

विजय कुमार गोयल ने हर्ष गोयनका के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि उन्हें इसका खंडन करना चाहिए या माफी मांगनी चाहिए. वह बोले कि जो ट्वीट आया है, उसमें आरोप लगाया है कि ब्रोकर्स की साठ-गांठ से प्रमोटर्स स्टॉक्स की कीमतों को बढ़ा रहे हैं. वह बोले कि ब्रोकर्स कुछ गड़बड़ नहीं कर सकते हैं, क्योंकि सेबी की गाइडलाइन्स बहुत ही सख्त हैं. हर्ष गोयनका ने कोलकाता पर खास फोकस करते हुए पोस्ट की है, जहां ANMI के बहुत सारे मेंबर्स हैं और उनमें इस बयान से बहुत रोष है. 

गोयल ने कहा कि हर्ष गोयनका ने जिस स्कैम की बात की है, वह 25 साल पुरानी घटना है, जिसके बाद सेबी बहुत सख्त हो चुका है. ऐसे में हर्ष गोयनका के बयान से ब्रोकर्स के बीच भय का माहौल बनाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हर्ष गोयनका के पास ऐसी कोई जानकारी थी कि कोई कंपनी या कोई ब्रोकर इस तरह के काम में लिप्त हैं तो उन्हें इस बारे में सेबी को और रेगुलेटर्स को बताना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हर्ष गोयनका के करीब 16 लाख फॉलोअर हैं और उनकी पोस्ट को लगभग 10 लाख लोग देख चुके हैं. इस तरह उनकी इस पोस्ट में बाजार में एक डर पैदा हुआ है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

शेयर बाजार में मच सकती है भगदड़!

हर्ष गोयनका की पोस्ट पर कई सारे लोगों ने जवाब देते हुए अपनी-अपनी बात रखी है. कुछ ने कहा है कि शेयर बाजार में तेजी के पीछे कुछ गड़बड़ है. वहीं कुछ ने ऐसी किसी भी आशंका को निराधार बताया है. ब्रोकर्स भी इसे गलत बता रहे हैं. अब अगर हर्ष गोयनका की बात पूरी तरह गलत है, तब तो रिटेल निवेशकों को कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं अगर हर्ष गोयनका की बात में जरा सी भी सच्चाई सामने आती है, तो शेयर बाजार में एक भगदड़ मच सकती है. अगर कोई छोटी-मोटी दिक्कत भी दिखती है तो लोग उसे स्कैम से जोड़कर देखने लग सकते हैं और अपने पैसे सुरक्षित रखने के लिए शेयर बेचकर निकलना चाहेंगे.