एचडीएफसी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और सीईओ केकी मिस्त्री का कहना है कि सरकार को रोजगार सृजन, आर्थिक वृद्धि, रियल एस्टेट और एनबीएफसी सेक्टरों के पुनरुद्धार पर ध्यान देना चाहिए. ज़ी बिज़नेस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मिस्त्री ने कहा कि सरकार को रियल एस्टेट और एनबीएफसी क्षेत्रों को बढ़ावा देना चाहिए, क्योंकि ये रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्र हैं. उनके साथ बातचीत की है ज़ी बिजनेस के वरिष्ठ सहयोगी अभिषेक सत्यव्रतम ने.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेश हैं केकी मिस्त्री के साथ इंटरव्यू के कुछ अंश-

-अर्थव्यवस्था के लिए पूर्ण बहुमत वाली सरकार का क्या अर्थ है और विकास पर आपका नजरिया क्या है?

देश में भारी जनादेश के साथ नई सरकार का गठन होने जा रहा है. निश्चित ही देश के विकास को एक नई गति मिलेगी. मुझे लगता है कि अगले तीन-चार महीनों में सरकार को रोजगार सृजन, आर्थिक विकास, रियल एस्टेट और एनबीएफसी क्षेत्र के विकास के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था और माइक्रोफाइनेंस पर और अधिक पर ध्यान देना होगा.

-सरकार ने अपने पहले पांच साल के कार्यकाल में कई सुधारों को लागू किए हैं. अगले पांच वर्षों में सुधार को लेकर आप क्या उम्मीद करते हैं?

मुझे लगता है कि सिस्टम में कई सुधार हुए हैं. वास्तव में बड़े सुधार किए गए हैं. मुझे लगता है कि इस समय सबसे महत्वपूर्ण काम रोजगार सृजन के लिए करना है. ऐसे क्षेत्रों को बढ़ावा देना है जो ज्यादा रोजगार पैदा करते हैं. इसमें चाहे सीमेंट उद्योग या फिर स्टील. निर्माण सेक्टर भी बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करता है. 

 

सरकार को निर्माण क्षेत्र को भी बढ़ावा देना होगा. क्योंकि निर्माण सेक्टर एक ऐसा सेक्टर जो रोजगार पैदा करने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में भी बूस्ट लाने का काम करता है. इसलिए सरकार को एनबीएफसी संकट का समाधान करना चाहिए.

- एनबीएफसी सेक्टर बुरे दौर से गुजरा है. कुछ कंपनियां संकट से बाहर निकलने में सफल रही हैं, लेकिन खोया हुआ विश्वास अभी तक हासिल नहीं हो पाया है. सरकार को एनबीएफसी संकट के समाधान के लिए कोई सुझाव?

मुझे लगता है कि NBFC को ऋण देने में बैंकों की शंका दूर होनी चाहिए. और यह शंका या घबराहट सरकार, बैंक और एनबीएफसी के प्रतिनिधि आपस में बैठकर, चर्चा करके दूर कर सकते हैं. खासकर ऋण देने में जो बैंकिंग सेक्टर को शंका है या डर है, उसके बेस में हमें जाना होगा और उन वजहों को दूर करना होगा, जिनकी वजह से बैंकिंग सेक्टर में डर बैठा हुआ है. और यह सब आपस में बैठकर, बातचीत के माध्यम से ही हो सकता है.

- क्या आपको लगता है कि नई सरकार 'सभी के लिए घर' योजना पर फोकस करेगी. 

देखिए, मुझे लगता है कि सरकार को मुख्य रूप से उन फैक्टर्स की वजह से आवास क्षेत्र पर ध्यान फोकस करना चाहिए जिनका मैंने पहले उल्लेख किया था. क्योंकि आवास और निर्माण सेक्टर नौकरी पैदा करते हैं. नौकरी का सृजन लोगों को आय प्रदान करता है और जब लोगों के पास आमदनी होती है तो वे बाजार जाते हैं और पैसा खर्च करते हैं, जिससे खपत को बढ़ावा मिलता है. इस प्रकार, आवास क्षेत्र को बढ़ावा देने से उपभोग (consumption) को भी बढ़ावा मिलेगा. इसलिए, मेरे विचार में आवास और निर्माण को बढ़ावा मिलेगा तो उससे जुड़े सभी सेक्टर को अपनेआप बढ़ावा मिलेगा.