Google Layoffs: दुनियाभर में नौकरीपेशा लोगों में छंटनी को लेकर डर बना हुआ है. अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां पहले ही बड़े लेवल पर छंटनी का ऐलान कर चुके हैं. इसी लिस्ट में Google भी शामिल हो चुकी है. Google और Alphabet के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने घोषणा की है कि अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी लगभग 12,000 लोगों की छंटनी कर रही है. यह कंपनी के 6 फीसदी वर्कफोर्स के बराबर है. मुद्रास्फीति और ग्लोबल मार्केट में मंदी का सामना करने के कारण बड़े पैमाने पर कई सारी टेक कंपनियां छंटनी कर रही है. गूगल भी इन्हीं कंपनियों में शामिल हो चुकी है. 

सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को कही ये बात

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने एक ओपेन लेटर में कहा, "मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ कठिन समाचार हैं हमने अपने वर्कफोर्स में लगभग 12,000 लोगों को कम करने का निर्णय लिया है. हमने पहले ही अमेरिका में प्रभावित कर्मचारियों को एक अलग से ईमेल भेजा है, अन्य देशों में, लोकल कानून और प्रैक्टिस को देखते हुए इस प्रोसेस में अधिक समय लगेगा."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्यों हो रही छंटनी

पिचाई ने कहा कि Google में कर्मचारियों को निकालने का फैसला संचालन की कठोर समीक्षा करने के बाद किया गया. उन्होंने कहा कि नौकरियां अल्फाबेट, उत्पाद क्षेत्रों, संचालन, विभिन्न स्तरों और क्षेत्रों में कम की जा रही हैं. पिचाई ने कहा कि कंपनी ने पिछले दो साल में उल्लेखनीय वृद्धि के दौर में नियुक्तियां की थीं लेकिन आर्थिक रूप से तब की परिस्थितियां आज से अलग थी. प्रौद्योगिकी कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान तेजी से विस्तार किया था.

Amazon से जा रही 18,000 लोगों की नौकरी 

गूगल के अलावा अमेजन भी काफी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. Amazon एक बार फिर से करीब 18,000 लोगों को काम से निकाल (Amazon layoff) सकती है. कंपनी ने इसके लिए कर्मचारियों को इसे लेकर सूचित करना शुरू कर दिया है. इसके लिए Amazon ने वॉशिंगटन में पहले ही 2,300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसमें से अधिकतर कर्मचारी अमेजन के मुख्य ऑफिस सिएटल में काम करते थे.