Google to Employees: कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में गूगल ने अपने कर्मचारियों को अलर्च किया है. गूगल ने कहा कि अगर कर्मचारी कोविड​​​​-19 वैक्सीनेशन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. साथ ही वो अपने वेतन से भी हाथ धो बैठेंगे. हमारी सहयोगी टीम Wion के मुताबिक, Google के टॉप मैनेजमेंट की तरफ से जारी एक मेमोरेंडम में कहा कि, 'कर्मचारियों के पास अपने वैक्सीनेशन का स्टेटस और प्रूफ दिखाने वाले डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने या मेडिकल और धार्मिक छूट से जुड़े ऐप्लीकेशन जमा करने के लिए 3 दिसंबर तक का समय दिया गया था. 

वैक्सीनेशन का स्टेटस करें अपलोड- Google

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google ने कहा कि, 'अगर कोई भी कर्मचारी 3 दिसंबर से पहले अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपलोड नहीं करता है और जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो वो उनसे कॉन्टैक्स करना शुरू कर देगा. ये अलर्ट केवल उन लोगों के लिए है, जिनका वैक्सीनेशन टीकाकरण नहीं हुआ था और जिनके छूट अनुरोध एक्सपेक्टेड नहीं थे.' 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इसके अलावा अगर कर्मचारी 18 जनवरी तक Vaccination Rules को फॉलो नहीं करते हैं. तो उन्हें 30 दिनों के लिए 'Paid Administrative Leave” पर रखा जाएगा. इसके बाद 6 महीने तक ‘Unpaid Personal Leave’ पर रखा जाएगा और उसके बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.

6 से 7 महीने का दिया वक्त

Google के कर्मचारी अगर नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें 30 दिनों के हॉलीडे पर भेजा जाएगा और इस दौरान का पैसा उन्हें मिलेगा. इसके बाद उन्हें 6 महीने के अवकाश पर भेज दिया जाएगा और इस कार्यकाल के लिए उन्हें वेतन नहीं मिलेगा. इस दौरान भी वो अगर रूल्स को फॉलो नहीं करते हैं, तो उन्हें नौकरी खोनी पड़ सकती है. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, Google ने CNBC रिपोर्ट पर सीधे तौर पर कोई कमेंट नहीं किया है, लेकिन कहा, ‘हम अपने उन कर्मचारियों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो टीका लगवा सकते हैं, और हमारी टीकाकरण नीति के पीछे मजबूती से खड़े हैं.’