Good Newwz Box Office Collection: 27 दिसम्बर को रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मूवी गुड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस (Good Newwz) पर धमाल मचा रखा है. आठवें दिन भी मूवी का जादू बरकरार है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर (Kareena Kapoor), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की मज़ेदार एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूवी ने की इतनी कमाई

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'गुड न्यूज (Good Newwz) मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 16वीं फिल्म बनी है. अक्षय कुमार की फिल्म ने देश में ही नहीं, विदेशों में भी धमाकेदार ओपनिंग की. गुड न्यूज ने पहले दिन 17.56 करोड़, दूसरे दिन 21.78 करोड़, तीसरे दिन 26 करोड़, चौथे दिन 13 और पांचवें दिन 16 करोड़  और छठें दिन 15 से 16 करोड़ रुपये की कमाई की. 

मूवी ने की कुल 136 करोड़ की कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, मूवी ने अबतक कुल 136 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं, शुक्रवार को मूवी ने 8.10 करोड़ की शानदार कमाई की है. 

IVF पर आधारित है मूवी

बता दें कि करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म Good Newwz आईवीएफ (In vitro fertilisation- इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) विषय पर आधारित है. राज मेहता के निर्देशन में बनी Good Newwz रोमांटिक- कॉमेडी है. आईवीएफ गर्भधारण करवाने का एक कृत्रिम सिस्टम है. आईवीएफ से जन्मे बच्चे को टेस्ट ट्यूब बेबी (परखनली शिशु) भी कहा जाता है.

पिछले साल ये मूवी रहीं हिट

पिछले साल अक्षय कुमार की केसरी, मिशन मंगल (Mission Mangal) और हाउसफुल 4 (Housefull 4) हिट रहीं. अक्षय कुमार ने साल 1991 में सौगंध (Saugandh) फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जल्द पार करेगी 150 का आंकड़ा

अदांज़ा लगाया जा रहा है कि गुड न्यूज़ जल्द ही काफी आसानी से 150 रुपये का आकड़ा पूरा करने वाली है. फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो, गुड न्यूज़ ने 27 दिसम्बर को रिलीज़ के दिन 17.56 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी.