CNG Price Cut: लाखों वाहन चालकों के लिए आज (6 मार्च) सुबह अच्‍छी खबर आई है. MGL ने घटाए CNG के दाम घटाए हैं. सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की गई है. इस कटौती का फायदा मुंबई MMR रीजन के वाहन चालकों को मिलेगा. नई दरें सुबह 5 और 6 मार्च से लागू हो गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CNG की कीमतों में कटौती के बाद मुंबई MMR रीजन में नई दरें ₹73.50 प्रति किलो हो गई हैं. सीएनजी की कीमतों में कटौती से करीब कई लाख वाहन चालकों को और रिक्शा चालक को फायदा होगा. बचत की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल के मुकाबले क्रमश: 53% और 22% की सेविंग्‍स है.

MGL ने पहले भी घटाए थे दाम

इससे पहले 23 अक्टूबर में MGL ने सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये प्रति किलो की कटौती की थी जिसके बाद कीमत 76 रुपये हो गई थी. इस कटौती के औसतन 10 लाख CNG कार मालिकों को फायदा होगा. इसमें प्राइवेट कैब और ऑटो रिक्‍शा शामिल हैं.