केंद्र सरकार ने घरेलू एयर कंडीशनर्स (AC) इंडस्‍ट्री को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार की तरफ से AC के सस्ते इंपोर्ट को रोकने के लिए BIS नियम लागू किए गए हैं. यह नियम अगले एक साल के लिए लगाए गए हैं. इस फैसले से घरेलू AC मैन्‍युफैक्‍चरर्स के कारोबार को बूस्‍ट मिलेगा. इस फैसले से वोल्‍टास, अंबर एंटरप्राइसजेज जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा होगा. इसको लेकर सरकार की तरफ से BIS नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार घरेलू इंडस्‍ट्री को राहत देने के लिए समय-समय पर BIS नोटिफिकेशन जारी करती रहती है. इसी के तहत सस्‍ते AC इम्‍पोर्ट को रोकने के लिए BIS नोटिफिकेशन जारी किया गया है. स्पिल्‍ट एसी, डक्‍टेड, पैकेज्‍ड एसी और यूनिटरी एसी पर बीआईएस नियम लागू होंगे और यह 17  जून 2022 तक लगाए गए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें