Airtel 5G service: देश के टेलिकॉम सेक्‍टर में अगला मुकाबला 5G सर्विस को लेकर होगा. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कहा है कि वह 5G सर्विस के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने अपने नेटवर्क की क्‍वालिटी सुधारने के लिए कर्नाटक और तमिलनाडु में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करने की भी घोषणा की है. कंपनी ने कर्नाटक में 11.2 मेगाहर्ट्ज और तमिलनाडु में पांच मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम जोड़ा है। दोनों स्पेक्ट्रम 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में है जिसे 2जी स्पेक्ट्रम कहा जाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरटेल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी ने हालिया नीलामी में कर्नाटक के लिए 11.2 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है. इस तरह एयरटेल के पास कर्नाटक में 68.8 मेगाहर्ट्ज का सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम बैंक हो गया है. कंपनी ने कहा कि उसके पास अब 2300, 2100, 1800 और 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम हैं और वह हाई स्‍पीड की डेटा सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है. साथ ही उसका नेटवर्क 5जी सेवाओं के लिए तैयार है. 

एयरटेल ने कहा कि कर्नाटक में उसके ग्राहकों की संख्या 3.03 करोड़ है और राज्य में उसके नेटवर्क की पहुंच 97.5 फीसदी आबादी तक है. भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-कर्नाटक शरण शेट्टी ने कहा कि कर्नाटक में एयरटेल के पास सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम बैंक है. कंपनी हाई स्‍पीड डेटा की मांग को पूरा करने के लिए बेहतर स्थिति में है. 

5G में कितनी मिलेगी स्‍पीड 

दरअसल, 5जी टेक्‍नोलॉजी मोबाइल की 5वीं जेनरेशन है.  यह मौजूदा  4G नेटवर्क की बेहतर और एडवांस टेक्‍नोलॉजी है. 5जी टेक्नोलॉजी सिर्फ डाटा क्वॉन्टिटी के साथ वायरलेस नेटवर्क भी बेहतर करेगी. स्‍पीड की बात करें तो मौजूदा 4जी की टॉप स्‍पीड 100mbps यानी 100 मेगाबिट्स प्रति सेकंड है. वहीं, 5G में यह स्पीड सीधे 10gbps (10 जीबी प्रति सेकंड) हो जाएगी. इसका मतलब कि  4जी से 100 गुना फास्‍ट स्‍पीड मिलेगी.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.