Gold, Silver rate today: सोने और चांदी ने एक बार फिर बुलियन मार्केट (Delhi Bullion Market) में अपनी चमक बिखेरी है. डॉलर के मुकाबले रुपये पर पड़े दबाव के बीच 5 अक्‍टूबर 2021 को सोना 269 रुपये की बढ़त के साथ घरेलू सराफा बाजार में 45,766 रुपये प्रति दस ग्राम (Gold spot price) पर पहुंच गया. सोने के साथ-साथ चांदी ने भी दम दिखाया. बुलियन मार्केट में चांदी की कीमत 630 रुपये की तेजी के साथ 59,704 रुपये प्रति किलो (silver spot price) पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 45,497 रुपये प्रति 10 ग्राम और  59,074 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनॉलिस्‍ट (कमोडिटी) तपन पटेल का कहना है कि न्‍यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज कॉमेक्स (COMEX) में मंगलवार को सोने की हाजिर कीमत आधा फीसदी की गिरावट के साथ 1,759 डॉलर प्रति औंस रह गई, जिससे यहां सोने की कीमतें कमजोर रहीं.  पटेल का कहना है कि दिन के कारोबार में डॉलर के मजबूत होने से सोने का पहले का प्रॉफिट कम हो गया. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

रुपये की कमजोरी का असर

फॉरेक्‍स एक्‍सचेंज में शुरुआती कारोबार के दौरान दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्‍यू 32 पैसे घटकर 74.63 रुपये प्रति डॉलर रह गई. कारोबार के आखिर में यह 13 पैसे की गिरावट  लेकर 74.44 रुपये पर बंद हुआ. रुपये में गिरावट की बड़ी वजह क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें रही. रुपये में कमजोरी का असर घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर देखा गया. दूसरी ओर, इंटरनेशनल मार्केट में सोना कमजोरी के साथ 1,759 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया. जबकि चांदी के भाव 22.58 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहे.

MCX पर क्‍या रहे भाव 

हाजिर कारोबार के उलट वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोना मंगलवार को दिसंबर वायदा 245 रुपये की नरमी के साथ 46,642 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. वायदा में भाव में नरमी डिमांड में कमी के चलते देखी गई.