Gold, Silver Rate Today:सोने-चांदी के गहने या सिक्‍के खरीदने का प्‍लान बना रहे हैं, तो सराफा बाजार के नए भाव जान लीजिए. 11 जून को दिल्‍ली सराफा बाजार में बुलियन की कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई. सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव 441 रुपये उछलकर 48,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. जबकि चांदी भी 1,148 रुपये की तेली लेकर 71,432 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सेशन की बात करें तो सोना 48,089  रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 70,284 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी.

MCX पर भी मजबूत हुआ सोना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने का वायदा भाव भी मजबूत हुआ है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सजेंच (MCX) पर शुकवार को सोना 56 रुपये की बढ़त लेकर 49,254 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. हाजिर बाजार में डिमांड बढ़ने का असर भाव देखा गया. MCX पर 11,559 लॉट के टर्नओवर के लिए अगस्‍त डिलिवरी सोना वायदा भाव 0.11 फीसदी उछल गया. 

विदेशी बाजारों में दबाव 

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्‍ट (कमोडिटी) तपन पटेल का कहना है कि न्‍यूयार्क बेस्‍ड कमोडिटी एक्‍सचेंज कॉमैक्‍स (COMEX) पर सोना का हाजिर भाव थोड़ा नरम पड़ा और यह 1896 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया. यानी, विदेशी बाजारों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में सोना उछला है. इससे बुलियन मार्केट में डिमांड बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.