Godrej Properties Deal: रियल एस्टेट फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने डीबी रियल्टी (D B Realty) के साथ अपना समझौता रद्द करने का फैसला किया है. Godrej Properties ने 10 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए D B Realty में 700 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई थी. कंपनी ने अल्पसंख्यक शेयरहोल्डर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स की चिंताओं के लिए एक ज्वाइंट प्लेटफॉर्म भी बनाया था.

गुरुवार को कंपनी ने की थी घोषणा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को गोदरेज प्रॉपर्टीज ने घोषणा की थी कि वह डीबी रियल्टी में लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और झुग्गी पुनर्विकास परियोजनाओं के लिए एक संयुक्त मंच स्थापित करने के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

स्टेकहोल्डर्स की प्रतिक्रियाओं पर लिया फैसला

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज (Pirojsha Godrej) ने यह पूछे जाने पर कि क्या डीबी रियल्टी के साथ इन्वेस्टमेंट का सौदा रद्द कर दिया गया है, कहा कि हमने अल्पसंख्यक इन्वेस्टर्स सहित अन्य स्टेकहोल्डर्स से प्राप्त प्रतिक्रिया के बाद आगे बढ़ाने का फैसला किया है. 

उन्होंने कहा कि निवेश के स्ट्रक्चर के साथ-साथ सामान्य रूप से झुग्गी पुनर्विकास व्यवसाय की चिंताएं भी थीं.

700 करोड़ रुपये का था सौदा

प्रस्तावित सौदे के अनुसार, गोदरेज प्रॉपर्टीज और डीबी रियल्टी के बीच संयुक्त मंच का कुल आकार 600 करोड़ रुपये का होना था, जिसमें प्रत्येक पार्टी का योगदान 300 करोड़ रुपये का होना था. 

देश के अग्रणी डेवलपर्स में से एक, मुंबई स्थित गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) ने डीबी रियल्टी में कुल 700 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव रखा था.