देश का कोई जानामाना और अरबपति उद्योगपति क्या अपने छोटे पद पर आसीन कर्मचारी और उनके परिवार के साथ भोजन ले सकता है, आप कहेंगे कि हरगिज नहीं. लेकिन अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अदानी ने ये कर के दिखाया. उन्होंने न केवल अपनी कर्मचारियों और उनके परिवार के साथ बैठकर भोजन किया बल्कि, कहा, 'मुझे मेरे साथ दो दशक से अधिक समय से जुड़े सभी छोटे-बड़े कर्मचारियों के परिवार को जानने का मौका मिला.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

कहा जाता है कि टीम का कप्तान अगर मैदान में सब के साथ तालमेल बिठाकर आगे जाता है तो, टीम की जीत तय है और यह नियम खेल सहित हर जगह लागू होता है. भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति और अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी ने भी कुछ इसी तरह का उदाहरण दिया और वर्षों से अदानी समूह में काम करने वाले लोगों के साथ भोजन करके अनूठा उदाहरण पेश किया है.

अदानी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अदानी ने, ऐसे कर्मचारी जो 20 साल या उससे अधिक समय से अदानी ग्रुप के साथ काम कर रहे हैं, के साथ मिलकर भोजन किया. इस भोज में कर्मचारी अपने परिवार के साथ शामिल हुए. इस अनूठे भोज की खास बात यह रही कि इसमें सभी श्रेणी के कर्मचारी, सफाईकर्मी, चौकीदार से लेकर प्रबंधक तक शामिल थे. एक बड़ी टेबल पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई और गौतम अदानी से सभी के साथ मिलकर खाना खाया. इतना ही नहीं, उन्होंने साथ में बैठे लोगों को खुद अपने साथ से भोजन परोस कर भी दिया. 

इस मौके पर उन्होंने कहा, "मुझे उन कर्मचारियों के साथ भोजन करने का मौका मिला, जो 20 वर्षों से हमारे साथ हैं. न केवल इतना, बल्कि इन कर्मचारियों के परिवार के साथ भी समय बिताने का और उनको जानने और समझने का मौका मिला."

उल्लेखनीय है कि अदानी समूह देश के शीर्ष दस व्यावसायिक समूहों में से एक है और वर्तमान में समूह मुख्य रूप से कई क्षेत्रों में काम कर रहा है, जिसमें बंदरगाह, बिजली, एडिबल आयल शामिल हैं.