Food oil Price Hike: केंद्र सरकार (central government) ने आज उम्मीद जताई कि बंदरगाह पर मंजूरी मिलने के इंतजार में फंसे आयातित स्टॉक के जारी होने के बाद खाद्य तेलों की खुदरा कीमतें (Retail prices of edible oils) नरम पड़ जाएंगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में एक साल में 55.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी (Food oil Price Hike) हुई है. इसके कारण पहले से ही कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट का सामना कर रहे उपभोक्ता की परेशानी और बढ़ी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार कीमतों पर करीबी से नजर रखे हुए है (Government is closely monitoring prices)

खबर के मुताबिक, खाद्य तेलों (Food oil) की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि सरकार कीमतों पर करीबी से नजर रखे हुए है. सचिव ने कहा कि तेल उद्योग ने हाल ही में इसका जिक्र किया है कि कोविड ​​स्थिति के मद्देनजर सामान्य जोखिम विश्लेषण के रूप में विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए जा रहे परीक्षणों से संबंधित मंजूरी में देरी के कारण कांडला और मुंद्रा बंदरगाहों पर कुछ स्टॉक फंसा है.

देश में खाद्य तेलों का आयात (75,000 crore worth of edible oils are imported every year)

उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस समस्या का सीमा शुल्क और भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के साथ मिलकर समाधान किया गया है और जैसे ही यह स्टॉक को बाजार में जारी होगा, हमें खाद्य तेलों के दाम पर इसका असर होने की उम्मीद है. सचिव ने कहा कि खाद्य तेल की कमी को पूरा करने के लिए देश आयात पर निर्भर है. सालाना, देश में 75,000 करोड़ रुपये के खाद्य तेलों का आयात होता है.

कीमतों में हुई तेज बढ़ोतरी (Sharp rise in prices)

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 8 मई को वनस्पति की खुदरा कीमत 55.55 प्रतिशत बढ़कर 140 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 90 रुपये प्रति किलोग्राम थी. इसी तरह पाम ऑयल का खुदरा मूल्य 51.54 प्रतिशत बढ़कर 132.6 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है, जो पहले 87.5 रुपये प्रति किलोग्राम था.

सोया, सरसों और मूंगफली तेल की कीमतें तेज बढ़ीं (Soya, mustard and groundnut oil prices rose sharply)

सोया तेल का 50 प्रतिशत बढ़कर 158 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया जो पहले 105 रुपये प्रति किलोग्राम था, जबकि सरसों का तेल 49 प्रतिशत बढ़कर 163.5 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया जो पहले 110 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. उक्त अवधि में सोयाबीन तेल की खुदरा कीमत भी 37 प्रतिशत बढ़कर 132.6 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है जो पहले 87.5 रुपये किलो थी, जबकि मूंगफली तेल 38 प्रतिशत बढ़कर 180 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया जो पहले 130 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप