दो दिग्गज एफएमसीजी कंपनियां- इमामी लिमिटेड (Emami Limited) और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) ट्रेडमार्क के नाम पर आमने-सामने आ गई हैं. दरअसल, घरेलू एफएमसीजी कंपनी इमामी ने अपने कॉम्पिटीटर एचयूएल की तरफ से पुरुषों की स्किन सेफ्टी से जुड़े प्रॉडक्ट को ‘ग्लो एंड हैंडसम’ (Glow and Handsome) नाम देने पर कड़ा विरोध किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इमामी ने इस नाम पर अपना ट्रेडमार्क राइट्स का क्लेम किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमामी ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई का भी संकेत दिया है. कंपनी ने पहले ही पुरुषों की फेयरनेस क्रीम का नाम ‘इमामी ग्लो एंड हैंडसम’ कर दिया है. इमामी ने बयान में कहा कि हमें यह देखकर झटका लगा कि एचयूएल (HUL) ने अपनी पुरुषों की फेयर एंड लवली सीरीज का नया नाम ‘ग्लो एंड हैंडसम’ रखने का फैसला किया है. इमामी के पास ‘फेयर एंड हैंडसम’ ब्रांड है. पुरुषों की फेयरनेस क्रीम मार्केट में वह बड़ी कंपनी है. उसके पास ट्रेडमार्क का कानूनी अधिकार है.

कोलकाता के इस ग्रुप ने कहा कि उसे एचयूएल के कदम से झटका लगा है, लेकिन इस पर उसे हैरानी नहीं हुई है. समय-समय पर एचयूएल उसकी ब्रांड इमेज को नुकसान पहुंचाने के लिए अनुचित व्यापार व्यवहार (Unfair Trade Practices) का सहारा लेती है. इमामी ने कहा कि वह इस मामले में आगे कदम उठाने के लिए लीगल एक्सपर्ट्स से सलाह ले रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कुछ ही दिनों पहले, कॉस्मेटिक्स की दिग्गज ब्रांड लॉरियल (L’Oreal) ने भी अपने स्किन प्रॉडक्ट्स पर से  ‘White’ और ‘Fair’ जैसे शब्द हटाने का फैसला किया. जॉनसन एण्ड जॉनसन ने भी स्किन को गोरा बनाने वाली क्रीम की बिक्री को रोक दिया. वहीं, इमामी ने भी कहा है कि वह स्थिति का मूल्यांकन कर रही है. नस्लीय मानसिकता के खिलाफ उठती आवाजों के बीच स्किन के गोरेपन से जुड़े कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स (Cosmetic products) बनाने वाली कंपनियां दबाव में हैं.