कृषि मशीनरी बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी (Escort tractor) के ट्रैक्टर की बिक्री में अगस्त के महीने काफी उछाल देखने को मिला है. अगस्त महीने के रिजल्ट में बिक्री 80 फीसदी बढ़कर आई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एस्कॉर्ट्स ग्रुप के सीएफओ भरत मदान के मुताबिक, जुलाई-अगस्त के महीने में ट्रैक्टर की बिक्री ज्यादा ही होती है. हर साल की तुलना में ये आकंड़े कुछ ज्यादा नहीं हैं, लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए जिस तरह हर सेक्टर प्रभावित हुआ है, वहां ये नतीजे वाकई राहत देने वाले हैं. 

भरत मदान बताते हैं कि इस साल बेहतर मॉनसून और खरीफ की बुवाई अच्छी रहने से बाजार धारणा मजबूत बनी, जिसकी वजह से घरेलू बाजार में कंपनी के ट्रैक्टर बिक्री 79.4 प्रतिशत बढ़ गई है. अगस्त में कंपनी का निर्यात भी 90.4 प्रतिशत बढ़कर 272 से 518 इकाई पर पहुंच गया.

भरत मदान ने बताते हैं कि लॉकडाउन के कारण उत्पादन पर जरूर असर पड़ा है, लेकिन अब हालात सामान्य होने पर उत्पादन में फिर से गति पकड़ रहा है.

आमतौर पर फेस्टिव सीजन में ट्रैक्टर्स की बिक्री अच्छी रहती है. आने वाले समय में ट्रैक्टर की बिक्री के सवाल पर भरत मदान कहते हैं कि अगले तीन महीने बिक्री के मामले में काफी अच्छे रहेंगे. इस बार खरीफ की बुआई काफी अच्छी हुई है. इसका असर किसानों की जेब पर दिखाई देगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कंपनी ने प्रोडक्ट रेंज भी बढ़ाई है. कंपनी पहले 35 से 50 हॉर्स पावर के ट्रैक्टर बनाती थी अब यह 110 हॉर्स पावर तक के इंजन बना रही है. एस्कॉर्ट्स ग्रुप मल्टीनेशनल है यह कृषि-मशीनरी, निर्माण और रेलवे उपकरण के क्षेत्रों में काम करता है.