Dividend Stocks: शेयर बाजार में कमाई करने कई तरीके से की जा सकती है. इसमें एक है स्टॉक्स में पैसा लगाना. लेकिन कई कंपनियां ऐसी होती है, जो निवेशकों को डिविडेंड का फायदा देती हैं. ये कंपनियां अपने मुनाफे का हिस्सा अपने निवेशकों में डिविडेंड (Dividend) के तौर पर बांटती है. आज कई कंपनियों के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की एक्स डेट है. यानी कि कंपनी के रिकॉर्ड में आज की डेट तक जिन निवेशकों का नाम होगा, सिर्फ उन्हें ही अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा. इसमें IRCTC, Metropolis Healthcare, Info Edge, United Spirits, MRF, Page Industries जैसी कंपनियां शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC

2.5 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड

एक्स डेट - 17 नवंबर

Metropolis Healthcare

₹4 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड

एक्स डेट - 17 नवंबर

Info Edge (India)

₹10 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड

एक्स डेट - 17 नवंबर 

United Spirits

₹4 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड

एक्स डेट - 17 नवंबर

MRF

₹3 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड

एक्स डेट - 17 नवंबर

Page Industries

₹75 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड

एक्स डेट - 17 नवंबर

क्या होती है एक्स और रिकॉर्ड डेट?

किसी भी कॉरपोरेट एक्शन के दौरान एक्स और रिकॉर्ड डेट का बहुत बड़ा योगदान होता है. निवेशकों के लिहाज से ये दोनों ही डेट्स काफी अहम मानी जाती हैं. रिकॉर्ड डेट कंपनियो के लिए अहम है, इस दिन तक जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो या डीमैट खाते (Demat Account) में कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही कंपनी डिविडेंड का फायदा देगी. रिकॉर्ड डेट कंपनी के लिहाज से काफी अहम है.