HDFC AMC Q4 Results: एचडीएफसी ग्रुप की असेट मैनेजमेंट कंपनी HDFC AMC ने चौथी तिमाही में शानदार रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट 44 फीसदी उछाल के साथ 541 करोड़ रुपए रह. रेवेन्यू 28 फीसदी उछाल के साथ 695 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने 1400% के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर पौने दो फीसदी की गिरावट के साथ 3707 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

HDFC AMC Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, HDFC AMC ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1400 फीसदी यानी प्रति शेयर 70 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.  AGM की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगाने का काम किया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है.

HDFC AMC Q4 Results

चौथी तिमाही में HDFC AMC की टोटल इनकम 851.25 करोड़ रुपए रही और रेवेन्यू 695.43 करोड़ रुपए रहा. दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 671.32 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में यह 541 करोड़ रुपए रहा था. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 678.84 करोड़ रुपए रहा. दिसंबर तिमाही में यह 636.83 करोड़ रुपए और एक साल पहले 491.75 करोड़ रुपए था. 

541 करोड़ का रहा नेट प्रॉफिट

नेट प्रॉफिट 540.84 करोड़ रुपए रहा. दिसंबर तिमाही में यह 487.92 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 376.17 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 25.33 रुपए रहा. दिसंबर तिमाही में यह 22.86 रुपए और एक साल पहले 17.63 रुपए था. HDFC AMC का असेट अंडर मैनेजमेंट 6,073 बिलियन रुपए रहा. इसमें इक्विटी का शेयर 3975 बिलियन रुपए है. 9.6 मिलियन यूनिक इन्वेस्टर्स हैं. 16.6 मिलियन लाइव अकाउंट्स हैं.